
increase in electricity rates: बिजली उपभोक्ताओं को अब पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिजली कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी लागू हो चुकी है। नई दरों के अनुसार 50 से 300 यूनिट तक की खपत पर प्रति यूनिट 18 पैसे और प्रति कनेक्शन 5 रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं को उठाना होगा। इस वृद्धि से प्रत्येक 100 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को औसतन 23 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। 10 किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब टाइम ऑफ द डे टैरिफ में शामिल किया गया है।
इसके तहत सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली 20 प्रतिशत सस्ती दर पर दी जाएगी। जबकि सुबह 6 से 9 बजे और शाम 6 से रात 10 बजे तक, नॉन सोलर टाइम में बिजली 20 प्रतिशत अधिक दर पर मिलेगी। यह नई व्यवस्था स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं पर भी लागू होगी। जिले में कुल 3 लाख 20 हजार व शहर में लगभग 60,500 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 60 हजार उपभोक्ता 100 रुपए प्रति माह की दर से बिल भरने की श्रेणी में आते हैं, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक इस श्रेणी में आने वाले सिर्फ 25 प्रतिशत उपभोक्ता ही नियमित बिल जमा कर रहे हैं, जबकि 75 प्रतिशत उपभोक्ता सब्सिडी या मुफ्त बिजली का फायदा उठा रहे हैं।
वर्तमान में 50 यूनिट तक बिजली की दर 4.27 रुपए प्रति यूनिट थी, जो अब बढ़कर 4.45 रुपए प्रति यूनिट हो गई है साथ ही, फिक्स चार्ज 71 रुपए से बढ़ाकर 76 रुपए कर दिया गया है। बिजली की अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत नहीं मिली है, 300 यूनिट से ऊपर खपत पर दर 6.80 रुपए से बढ़कर 6.98 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। उपभोक्ताओं को न्यूनतम भार के शुल्क से मुक्त कर दिया गया है, जिससे छोटे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बिजली की नई दरें लागू हो चुकी हैं। मई माह के बिल में इसका कुछ असर पड़ेगा। मुकेश मोहबे, डीई, विद्युत विभाग
Published on:
02 May 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
