
thieves arrested
कटनी. शहर में सक्रिय अंतर्राज्जीय गिरोह के तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। बदमाशों ने शहर के अलग-अलग स्थानों में लोगों को कार से ऑयल गिरने का चकमा देकर वाहन से सामग्री पार की थी। 15 दिन में सिलसिलेवार 3 घटनाएं सामने आईं। शहर में इस गिरोह के सक्रिय होने के मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। इन घटनाओं में संलिप्त अंतर्राज्जीय गिरोह के 3 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को सुशील मिश्रा निवासी ग्राम टीकर थाना विजयराघवगढ़ चालक सुभाष पटवा के साथ कार से कटनी पहुंचे। थाना तिराहा के पास कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर सुधार के लिए देने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक कार को रोका और इंजन से ऑयल गिरने की बात बोलने लगा। थोड़ा आगे एक अन्य दो युवक मिले और वे भी कार के बोनट से ऑयल गिरने का बोलने लगे। चालक के साथ जब सुशील मिश्रा ने उतरकर बोनट खोलकर देखे तो इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। फिर जैसे ही गाड़ी में आकर बैठे तो पीछे की सीट पर रखा पिठ्ठू बैग जिसमें 25000 रुपए नकद थे व आवश्यक दस्तावेज गायब मिले। पीडि़त ने कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत कायमी कर विवेचना शुरू की।
यह भी हुई थी घटना
इसी प्रकार मनोज कुमार गर्ग निवासी अशोक कॉलोनी के साथ 4 अगस्त को सुबह करीब 11.40 बजे आजाद चौक के पास करीब 30 साल का व्यक्ति कार को हाथ देेकर रोका मैनें कार को धीमा किया तो बोला कि कार से ऑयल गिर रहा है। फिर चांडक चौक में दो लडक़ो ने कार रोककर बोला कि इंजन से ऑयल गिर रहा है। तब मैं कार को रोककर देखा तो बोनट पर ऑयल पड़ा था जो गिर रहा था, जबकि इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। कार में आकर देखा तो कैमरा गायब था। इस मामले में पुलिस ने 8 अगस्त को एफआइआर दर्ज की है।
सीसीटीवी कैमरे से की जांच
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर संदेहियों को चिन्हित किया। मुखबिर से जानकारी जुटाना शुरू की गई। 10 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वारा स्टेशन के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ की गई जो सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताया। पकड़े गए संदिग्ध अमन जादव (19), राहुल जादव (20), शंकर गायकवाड़ (30) तीनों निवासी उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात थे। इनका हुलिया दोनों घटनाओं के आरोपियों से मिला। पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की तो दोनों चोरी की घटनाओं को मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी कैमरा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी बलसाड़ गुजरात राज्य के हैं जो अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर रैकी कर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देते हैं और फिर शहर छोडकऱ भाग जाते है। बदमाशों के पास से 20 हजार 500 रुपए नकद व कैमरो जब्त किया है। इन बदमाशों ने उत्तप्रदेश में भी वारदात को अंजाम दिया है।
Updated on:
12 Aug 2024 06:28 pm
Published on:
11 Aug 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
