22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के नए IAS ने कहा लापरवाही व भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त, निगरानी सिस्टम होगा सख्त

Interview of Collector Dilip Kumar

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 07, 2024

Interview of Collector Dilip Kumar

Interview of Collector Dilip Kumar

कटनी. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (आइएएस) ने 25 जुलाई को पदभार ग्रहण किया है। कलेक्टर ने 13 दिनों तक शहर व जिले की नब्ज टटोली है। जिले में आते ही उनको ढीमरखेड़ा व उमरियापान तहसील क्षेत्र में बाढ़, एनकेजे थाना क्षेत्र की ग्राम जुहली में हुई घटना, वर्ततान में भारी बारिश से बाढ़ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की समीक्षा व शहर से लेकर गांवों का दौरा किया है। विकास की क्या संभावनाएं हैं, निर्माण कार्यों की क्या स्थिति है और किस तरह से यहां का सिस्टम काम कर रहा है, यह परखा है। इन सबके बीच पत्रिका ने कलेक्टर से शहर व जिले के विजन को लेकर चर्चा की है।

पत्रिका: पोस्टिंग के एक सप्ताह बाद जिला कैसा लगा, विकास की क्या संभावनाएं हैं?
कलेक्टर:
सभी क्षेत्र में काम करने का स्कोप है, हेल्थ व शिक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी, ओवरऑल व्यवस्था सुधारी जाएंगी। सभी मानकों पर खरा उतरा जाएगा, सभी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेंगे। लोकेशन बढिय़ा है, रेलवे का जंक्शन है, नेशनल हाइवे हैं, इन्वेस्टमेंट के लिए इडस्ट्री आएं, बांधवगढ़ पार्क, भेड़ाघाट, कोनिया व वन क्षेत्र होने होने के कारण टूरिज्म पर फोकस करेंगे।

पत्रिका: किन योजनाओं को लेकर आपकी प्राथमिकता रहेगी?
कलेक्टर:
सरकार की सभी योजनाओं पर फोकस रहेगा, राजस्व अभियान, सीएम हेल्पलाइन, नामांतरण, बंटवारा की कड़ी निगरानी होगी, आम आदमी का काम न रुकें, राजस्व के हर मामले को प्राथमिकता से निटपाया जाएगा।

पत्रिका: जिला अस्पताल से लेकर जिलेभर की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, इस चुनौती से कैसे निपटेंगे?
कलेक्टर:
जिला अस्पताल की बिल्डिंगों का बेहतर उपयोग कैसे हो यह तय किया जाएगा। सफाई पर विशेष फोकस होगा। समय पर चिकित्सक आएं, ड्यूटी करें व उपचार हो इस पर ध्यान देंगे। मेटरनिटी वार्ड पर विशेष फोकस किया जाएगा। नियमित निगरानी खुद करूंगा, शहर से लेकर गांव तक की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे, टीम को तैनात किया जाएगा।

पत्रिका:शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं है, जर्जर स्कूलों में पढ़ाई हो रही है, अधिकांश मास्साब पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे, व्यवस्था सुधार के लिए क्या रणनीति होगी?
कलेक्टर: पुराना रिजल्ट का रिव्यू किया जा रहा है, स्कूल व शिक्षक के अनुसार समीक्षा की जाएगी। उसी के अनुसार प्लानिंग करेंगे, बच्चों को ऑनलाइन क्लास, छात्रावास में भी व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएंगी, बेहतर परिणाम वालों पर चर्चा कर कम परिणाम को बढ़ाएंगे, लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगे।

पत्रिका: कई शासकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार व मनमानी हावी है, बगैर रिश्वत काम नहीं हो रहे, इससे कैसे निपटेंगे?
कलेक्टर: भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाया जाएगा, मामले लंबित न हों, फाइल दबाकर बैठने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पत्रिका: शहरी क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, सडक़ें जर्जर हैं, ट्रैफिक सिस्टम फेल है, निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहे हैं?
कलेक्टर: इन समस्याओं को लेकर गहन समीक्षा की जाएगी। निर्माणाधीन कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी, शहर प्राथमिकता में रहेगा।

पत्रिका: शहर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, हवाई पट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर, पीरबाबा से शहडोल बाइपास की सडक़, अतर्राज्जीय बस स्टैंड का मुद्दा बड़ा है?
कलेक्टर: इन सभी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा, सभी विकास कार्यों व योजनाओं पर अमल हो, लोगों को लाभ मिले, इस पर काम किया जाएगा, किन कारणों से काम अटके हैं, यह भी दिखवाएंगे।

पत्रिका: शहर को नर्मदा जल, ढीमरखेड़ा, रीठी, बड़वारा, विजयराघवगढ़ क्षेत्र में उद्योगों की स्थापित कराने की चुनौती से कैसे निपटेंगे?
कलेक्टर: प्राथमिकता से समीक्षा की जाएगी। लगातार निगरानी कर कार्यरूप में परीणित किया जाएगा।