15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएल क्रिकेट सट्टा: केकेआर व आरसीबी के बीच हर गेंद पर लग रहे थे दाव

कोतवाली व माधनगर पुलिस ने की कार्रवाई, नकद, मोबाइल व 14 लाख रुपए की कार जब्त, सटोरियों के पास से मिलीं हिसाब की डायरियां

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 31, 2024

आइपीएल क्रिकेट सट्टा: केकेआर व आरसीबी के बीच हर गेंद पर लग रहे थे दाव

आइपीएल क्रिकेट सट्टा: केकेआर व आरसीबी के बीच हर गेंद पर लग रहे थे दाव

कटनी. आइपीएल क्रिकेट मैच का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। खिलाड़ी व खेल प्रेमी जहां खेल का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं सटोरियां भी शहर से लेकर गांव तक जमकर चांदी कांट रहे हैं। क्रिकेट की हर गेंद, रनों, विकेट सहित चौका-छक्का पर दाव लग रहा है। पुलिस द्वारा भी सिर्फ कार्रवाई की औपचारिकता की जा रही है, जबकि शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार अपने चरम पर पहुंच चुका है। शहर के कई ठिकाने पर हर दिन लाखों के दाव लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मुकाबले में जमकर सट्टेबाजी हो रही थी। इस पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पुलिस ने दो ठिकानों पर दबिश देकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे बदमाशों को दबोचा है तो वहीं माधवनगर पुलिस ने दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा है। सटोरियों के पास से 2 मोबाइल, एक थार कार, नगदी 41 सौ रुपए सहित 15 लाख 23 हजार एक सौ रुपए का सामान बरामद किया।

कार के अंदर खिला रहे थे सट्टा
शुक्रवार देररात माधवनगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अजय थारवानी एवं मोहित परसवानी दोनों निवासी माधवनगर कार के अंदर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। अजय थारवानी के पास से एक मोबाइल एक महिंद्रा थार गाड़ी और नगद 4100 जब्त किए गए। जब्त की गई कार की कीमत 14 लाख रुपए है। सटोरियों के पास से लाखों रुपए के हिसाब वाली डायरी भी मिली है, जिस संबंध में पुलिस पता लगा रही है।

कोतवाली पुलिस ने यहां की कार्रवाई
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा व चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सर्कस मैदान के पास शिवाजी नगर में दबिश देकर किशन वंशकार निवासी कुम्हार मोहल्ला माधवनगर को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, 1300 रुपए नकद व हिसाब लिखी डायरी जब्त की है। इसी प्रकार कैलवारा फाटक के समीप रेड कार्रवाई करते हुए रोहित झामनानी (25) निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास माधवनगर को दबोचा है। सटोरिया के पास से 2100 रुपए नकद, एक मोबाइल व हिसाब लिखी डायरी जब्त की गई है, जिस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

सट्टे का गढ़, फिर भी कोताही
ऑनलाइन सट्टे का कटनी गढ़ माना जाता है। जबसे आइपीएल क्रिकेट शुरू हुआ है तब से कई ठिकाने गुलजार हैं। माधवनगर, कोतवाली, एनकेजे थाना क्षेत्र की होटलें, फ्लैट, मल्टी व फॉर्महाउस सुरक्षित ठिकाने बने हुए हैं। पुलिस द्वारा अभी तक सिर्फ तीन कार्यवाहियां की गई हैं। क्रिकेट के अलावा यहां के सटोरिया फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी मैच सहित अन्य खेलों व देश के कई मुद्दों पर सट्टेबाजी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सटोरियों के तगड़े गठजोड़ के कारण तगड़ी कार्यवाही नहीं हो पा रही।