23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल के किचन में मिला कुछ ऐसा जिसे देखकर भड़क उठीं संयुक्त संचालक, देखेें वीडियो

हर तरफ दिखी गंदगी और मनमानी

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 19, 2018

Joint Director made a surprise inspection of district hospital

Joint Director made a surprise inspection of district hospital

कटनी. अभी नया चिकिन शेड बना है और इसमें इतनी ज्यादा गंदगी फैली है..., सीएमएचओ और सीएस ये क्या स्थिति है आप जरा अंदर जाकर देखिए। मरीजों की सेहत सुधारने के लिए बनने वाले खाने के स्थान में अव्यवस्था और गंदगी की फोटो खीचिए और ऊपर भेजिए, ताकि इस तरह की मनमानी पर रोक लगाई जा सके और लापरवाह एजेंसी पर कार्रवाई की जा सके। तल्ख अंदाज में यह बातें गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रंजना गुप्ता ने कहीं। इसके बाद उन्होंने ने ट्रामा सेंटर के निर्माण व प्रगति की जानकारी लेने के बाद मेटरनिटी वार्ड पहुंची। डिलेवरी प्वाइंट में फैली दवाएं और अव्यवस्था पर फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इसी दौरान संयुक्त संचालक १०८ व जननी वाहन के परिचालन में मनमानी को लेकर भड़क उठीं और प्रभारी से कहा कि समीक्षा करने पहुंचे तो जिले की समस्या समझ आई। आप ऐसे पेमेंट लेतो रहोगे और मस्त घूमते रहोगे, यह नहीं चलेगा। आप लोगों के कारण ३०० होम डिलेवरी हुई हैं। डिलेवरी सुविधा हाईटेक होने के बाद भी जननियों को लाभ नहीं मिल रहा। मौके से ही स्टेट लेवर पर शिकायत की और डायरेक्टर को फोन पर अस्पताल की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया, सीएस डॉ. एसके शर्मा, डॉ. केपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

जेब में समस्य लेकर घूमो, यह कहां तक सही
सीएमएचओ ने संयुक्त संचालक को बताया कि जिले में १०८ की संख्या १२ है, लेकिन ४ से ६ बंद पड़ी हैं या फिर चल नहीं रहीं। जननी वाहनों की स्थिति और भी खराब है। १४ वाहनों में से बमुश्किल ४ ही चल रहीं हैं। संयुक्त संचालक जिगित्सा प्रभारी डॉ. संजीव शर्मा को तलब करते हुए एंबुलेंस के परिचालन की स्थिति जानी। प्रभारी ने बताया खराब गाडिय़ों की स्थित के बारे में भोपाल में बताया गया है। इस पर मैडम ने कहा कि जेब में रखकर कोई समस्या लेकर घूमोंगे और पैसे लेते रहोगे तो यह सही नहीं है। हर दिन सीएस व सीएमएचओ से मिलकर समस्या पर रिव्यू करें और व्यवस्था को ठीक रखें। लापरवाही पर भुगतान रोकने की बात कही।

इन योजनाओं की करी समीक्षा
संयुक्त संचालक रंजना गुप्ता ने जिला अस्पताल के सीएमएचओ सभागार में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के उपस्थिति में योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जननी योजना, परिवार कल्याण, दस्तक, टीकाकरण अभियान, एनआरसी, गर्भवती माताओं के लिए चल रही योजनाओं सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की। खंड चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों को समय पर काम करने के दिशा-निर्देश दिए। दस्तक अभियान में देरी के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए २५ जनवरी तक काम पूरा करके सूचित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। काम में सुधार लाने समझाइश दी।

...नियमों की अनदेखी
संयुक्त संचालक जब किचिन शेड का निरीक्षण करने पहुंची तो उन्होंने गेट पर ही सेंडिल उतार दिया, लेकिन सीएमएचओ, सीएस, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी जूते पहनकर ही अंदर घूमते रहे। जबकि गेट पर ही जूते-चप्पल बाहर उतारने का नोटिस बोर्ड लगा था।

संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने पूछा पेड़ किसने काटे, सीएमएचओ और सीएस ने कहा हमें नहीं पता
कटनी. गुरुवार को जिला अस्पताल के दौरे पर आईं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर रंजना गुप्ता ने परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ मजदूरों द्वारा काटे जा रहे थे। जब संयुक्त संचालक ने सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया व सीएस डॉ. एसके शर्मा से पूछा तो उन्होंने कहा कि नहीं पता। पेड़ क्यों कट रहे हैं और कौन कटवा रहा है। तब संयुक्त संचालक ने कहा कि ये तो हद हो गई। हरे-भरे पेड़ कट रहे हैं और आप लोगों को पता नहीं है। इसका पता लगवाईये। इस पर एक कर्मचारी ने बताया कि संभवत: यहां पर १५० बिस्तक का अस्पताल बनना है इसी लिए कटवाए जा रहे होंगे। बताया जा रहा है कि ३० यूके लिप्टस के पेड़ कटवाए गए हैं।