
जीत के लिए जोर लगाते खिलाड़ी।
कटनी. खिलाडिय़ों को बाहर का रास्ता दिखाते ही जोश के साथ जयकारे। ठंड के बीच भी देर रात तक खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते लोग। यह नजारा था साधूराम हायर सेकंडरी स्कूल परिसर का, जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला स्तरीय नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। मंगलवार की रात को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4के कटनी और सिलौड़ी की टीम के बीच हुआ। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने महापौर शशांक श्रीवास्तव, उद्योगपति दिग्विजय सिंह गुजराल, विभाग संगठन मंत्री महेश साकेत, अनु श्रीवास्तव, दीपक टंडन, रामरतन पायल, अशोक विश्वकर्मा, मृदुल द्विवेदी सहित अन्य जन मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में कटनी की टीम शुरुआत से ही हावी रही। हॉफ टाइम तक के खेल में कटनी की टीम ने 16 अंक के साथ बढ़त बनाई रखी जबकि सिलौड़ी के खिलाड़ी मात्र आठ अंक ही हासिल कर सके। हॉफ टाइम के बाद मुकाबला कांटे का हुआ और सिलौड़ी के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मैच समाप्ति तक 31 अंक हासिल कर लिए लेकिन कटनी की टीम ने 39 अंक प्राप्त कर खिताब अपने नाम कर लिया। दो दिवसीय मुकाबलों में जिले के कटनी सहित कैमोर, विजयराघवगढ़, बड़वारा व ढीमरखेड़ा की 13 टीमों ने सहभागिता की थी।
टीमों को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विजेता कटनी की टीम को दस हजार की नकद राशि के साथ ट्राफी अतिथियों ने भेंट की तो उपविजेता सिलौड़ी की टीम को पांच हजार रुपये के साथ ट्राफी भेंट की गई। महापौर श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में जब युवा मोबाइल गेम्स में व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में कबड्डी जैसी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशंसनीय है। इस दौरान रवि खरे, उमेश मिश्रा, सुभद्रा सोनी, मनीष दुबे, दिलराज सिंह, रणवीर कर्ण, मयंक गुप्ता, पदमेश गौतम, जिला संयोजक अजय वीरभद्र माली सिप्तेन रजा, राघवेन्द्र खरे, पुलकित राजोरिया, अरुणा शुक्ला, राज दुबे, सुहान अली सहित अन्य जन मौजूद थे।
Published on:
11 Dec 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
