16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर के पूरा होने में आठ माह की देरी

आरओबी में होगा जंक्शन और इसलिए कहते हैं देश का पहला उड़ता जंक्शन.

less than 1 minute read
Google source verification
Katni Grade Separator

कटनी ग्रेड सेपरेटर

कटनी. जबलपुर रेल मंडल के कटनी में बन रहे देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य अब आठ माह की देरी से पूरा होगा। वर्ष 2016 में स्वीकृत इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की अवधि मार्च 2023 नियत थी। हालांकि कोविड-19 संक्रमण के दौरान इस प्रोजेक्ट का काम चलता रहा, फिर भी कुछ असर पड़ा और अब यह परियोजना दिसंबर 2023 में पूरी होगी। आठ माह देरी से।

यह है रेलवे का मेगा प्रोजेक्ट
- 34.9 किलोमीटर है ग्रेड सेपरेटर की कुल लंबाई
- 18.3 किलोमीटर का वॉयडक्ट
- 4.3 किलोमीटर का रिटेनिंग वॉल
- 12.3 किलोमीटर अर्थवर्क
- 673 पियर्स अब्यूटमेंट्स
- 08 रेल ओवर ब्रिज (आरओआर)
- 06 मेजर ब्रिज निर्माण कार्य के साथ एलिवेटेड डेक पर पॉइंट्स और क्रासिंग का भी कार्य किया जा रहा है।
- इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल एवं तकनीक तथा हैवी मशीनिरी का उपयोग किया जा रहा है।
- 2.6 लाख क्यू-एम कंाक्रीट, 37000 मीट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील का उपयोग किया जा रहा है।
- 1247.64 करोड़ रुपए है निर्माण लागत। यह देश का सबसे बड़ा ग्रेट सेपरेटर होगा।
- 25 फीसदी कार्य अब तक पूरा हो गया है।
- इस ग्रेड सेपरेटर के बन जाने से बीना-कटनी के रेलखंड में मालगाड़ी के परिचालन में वृद्धि के साथ गति प्रदान करेगा।
- इस परियोजना के पूर्ण होने से कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली के लिए अतिरिक्त रेल लाइन का सीधे संपर्क जुड़ जायेगा और कटनी, नई कटनी, कटनी मुड़वारा जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र से रेलखंड का बायपास होगा।