25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी बोले: शराब खोरी और ऑनलाइन सट्टे का गढ़ बना क्षेत्र, अपराधियों पर कसी जाए नकेल

बदमाशों के खौफ से जीना दुश्वार, पुलिस की गश्त प्रणाली पर भी उठे सवाल, थाना प्रभारी ने क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं की रोकथाम व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की है पहल

5 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 15, 2025

katni police jansavad

katni police jansavad

कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र में आयेदिन हो रहीं चोरी, लूट, हत्या, शराबखोरी, गैंगवार की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। क्षेत्र में अपराधियों के गैंग की सक्रियता, उनपर समय रहते कार्रवाई न किये जाने से गैंगवार पनपा और हत्या तक हो गई। क्षेत्र चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। एक दर्जन से अधिक बड़ी चोरियों में पुलिस के हाथ खाली हैं। बढ़ते अपराधों के कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसके डैमेज कंट्रोल के लिए माधवनगर पुलिस सक्रिय हुई और जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए रविवार को कैरिन लाइन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जन संवाद किया। लोगों की समस्याएं सुनीं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
जन संवाद में रोहित चंचलानी हत्याकांड भी जमकर गूंजा। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई हो, लेकिन निर्दोष को न फंसाया जाए। लोगों ने कहा कि प्रकाश आहूजा को बेवजह टारगेट किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में मृतक की बहन कशिश चंचलानी व मां ने आरोप लगाए हैं कि प्रकाश आहूजा इस हत्याकांड का मास्टर माइंड है। इस मामले में एसआईटी जल्द जांच शुरू करेगी। जन संवाद में माधवनगर के लोगों ने एसपी गौरव तिवारी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय अपराधी पुलिस से थर-थर कांपते थे। यातायात की समस्या थी ना ही अपराधियों द्वारा किसी वारदात अंजाम देने की। खाकी का खौफ था। अब ऐसा क्या हो गया, जो अपराधी भयमुक्त होकर खौफनाक अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान समाजसेवी झम्मटमल ठारवानी, निरंजन पंजवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थानी, राजू नानकानी, बंटू रोहरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

नगर निगम की नकारा व्यवस्था से शहर ‘पानी-पानी’ सडक़ों में तैरते नजर आए कागजी दावे, ड्रेनेज सिस्टम फेल

बदमाशों पर कसें नकेल

क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक झम्मटमल ठारवानी ने जनसंवाद की शुरुआत में कहा कि माधवनगर क्षेत्र का माहौल पिछले कुछ वर्षों में बिगड़ा हुआ है। कई हत्याएं हो गई हैं। शराब दुकान बंद नहीं हो रही है, 50-50 कदम पर पैकारियां खुली हुई हैं। सट्टे में युवा बर्बाद हो रहे हैं। चेक लेकर दबाव बनाते हैं। कर्ज में लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं। सटोरियों व अपराधियों को बचाने सिफारिश नहीं होनी चाहिए, ना ही कोई करेगा। चाहे वह किसी भी समाज का अपराधी हो, पुलिस उन पर सख्ती से कार्रवाई करे। बदमाशों पर नकेल कसी जाए।

अपराधियों से मिला है पुलिस स्टॉफ

जन संवाद में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा कि लोग आस्तीन के सांप पाल रखे हैं, उन्हें खत्म करने का जरुरत है। गुड़े-अपराधियों को खत्म करें, सोशल मीडिया में झूठ को सच व सच को झूठ बताना बंद हो। तांगा स्टैंड शराब दुकान में सुबह 8 बजे से रात डेढ़ बजे तक शराबियों का जमावड़ा होता है। किसी भी बेगुनाह पर पुलिस कार्रवाई न करे। क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब चरम पर है। इसमें थाने का स्टॉफ मिला हुआ है, उनपर कार्रवाई हो। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, पुलिस के प्वाइंट लगाए जाएं।

नशीली दवाओं का बंद हो कारोबार

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष जोधाराम जयसिंघानी ने कहा कि क्षेत्र का एक वीरवानी परिवार नशीली दवाओं का कारोबार करता रहा, फिर उनके घर का एक पुत्र बड़ा सटोरिया बन गया। कई लोगों को बर्बाद कर चुका है। समाज के युवाओं की अपराधों में संलिप्पता शर्म की बात है। क्षेत्र में कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी व उसकी गैंक सक्रिय हो गया। लोगों को धमकाना और अवैध वसूली का काम कराया जाने लगा। क्षेत्र में पनप रही अपराधियों की जड़ों को पूरी तरह से समाप्त किया जाए।

आर्थिक लाभ के लिए काम कर रही पुलिस

जन संवाद में राजू माखीजा ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय हैं। थाने का कुछ स्टॉफ सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए काम कर रहा है। शराब तस्करों, सटोरियों से माधवनगर पुलिस के कुछ कर्मचारी उनके साथ गलबहियां करते हैं। महाजन पुलिस के शिकार बन रहे हैं। अपराधी अपराध करके फरार हैं, पुलिस पकड़ नहीं रही। अपराध के कारण क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।

जनसंवाद में उठे ये मुद्दे

  • अनिल वासवानी ने कहा कि व्यापारियों के अनाज लोड ट्रक गायब हो जाते हैं, लाखों की धोखाधड़ी होती है, लेकिन थाने जाने पर सुनवाई नहीं होती।
  • राजू आसरानी ने कहा कि सुबह 7 बजे से बाजार में ऑटो इ-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी रहती है, शाम तक जाम लगता है, जिससे लोग होते हैं परेशान।
  • प्रकाश आहूजा ने रोहित चंचलानी हत्याकांड की जांच बारीकी से कराए जाने का उठाया मुद्दा, कहा दोषियों पर कार्रवाई हो, निर्दोषों को ना फंसाया जाए।
  • प्रेम जसूजा ने कहा कि क्षेत्र में यातायात की समस्या गंभीर है, वाहनों की धमाचौकड़ी, सडक़ों में अतिक्रमण हटे, भारी वाहनों पर रोक लगे।
  • हरीश आहूजा ने कहा कि रोचामल चौराहा में शराब दुकान से यहां से निकला हुआ दूभर, महिलाएं व बेटियां व व्यापारी हो रहे खासे परेशान।
  • सतीश मोटवानी ने कहा बच्चे स्मैक, सफेदा और सैल्यूशन का कर रहे नशा, चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम, इनकी करी जाए निगरानी।
  • लोगों ने कहा कि चाय, पान, गुटखा की दुकानों में देर रात तक खड़े रहते हैं असामाजिक तत्व, इनपर हो कार्रवाई, 11 बजे के बाद बंद हों क्षेत्र की सभी दुकानें।
  • माधवनगर क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर, तांगा स्टैंड व माधवनगर चौक में यातायात समस्या से निजात दिलाने हो काम।
  • पार्षद ईश्वर बहरानी ने कहा कि जनता का पुलिस पर से उठ गया है विश्वास, अब शुरू हुई है सुनवाई, चोरियां बढ़ी हैं। क्षेत्र सट्टे का गढ़ बन गया है।
  • देवीदास तुल्सयानी ने कहा कि समस्या नहीं समाधान पर हो चर्चा, लोग तय करें कि 11 बजे के बाद नहीं करेंगे कारोबार, 150 अधिक सटोरियों पर हो कार्रवाई।
  • शंकरलाल सोनी ने कहा कि जो बदमाश यहां पर आंख उठाए उसको उसी की भाषा में सिखाएं सबक, डरें नहीं डटकर करें मुकाबला।

600 से अधिक परिवार पीडि़त

पार्षद श्याम पंजवानी ने जनसंवाद में अपनी बात बेबाकी से रखी। उन्होंने कहा कि माधवनगर के 600 से परिवार समस्याओं से पीडि़त हैं। जुआ, सट्टा, शराब, अपराधियों की रौबदारी, ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी गंभीर समस्या है। पुलिस-प्रशासन इन विषयों पर गंभीरता से ध्यान दे। थाना प्रभारी को कहा कि क्षेत्र की जनता को अपराध व अपराधियों की मुक्ति दिलाएं।

अमृत योजना का हस्र: पहली बारिश में धुला 181 लाख रुपए का ‘रिवर फ्रंट’

आप अपराध की दें सूचना, सिखाएंगे सबक

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने क्षेत्र की जनता से समस्याएं सुनने के बाद अपराधमुक्त क्षेत्र बनाने का आश्वासन दिया। कहा कि आप लोग गोपनीय तरीके से सूचना दें, ठोस कार्रवाई की जाएगी। रोहित चंचलानी हत्याकांड की जांच एसआइटी द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि थाने में 55 का स्टॉफ है, यदि आपका सहयोग मिलेगा तो हजारों में होकर हम क्षेत्र में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बना पाएंगे। अब हर माह बैठक होगी। सटोरियों, जुआरियों व शराबियों को चेक किया जाएगा, नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी, आप लोग आपत्ति नहीं करेंगे। चोरियों का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। जिससे भी कारोबार करें जांच-पड़ताल के बाद करें। इनाज भेजते समय गाड़ी का नंबर चेचिस व इंजन से मिलाएं, आधार कार्ड मिलाएं, उनकी फोटों रखें। बाजार ंमें सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा रखें। थाना प्रभारी ने कहा कि शराब की पैकारियों पर ठोस कार्रवाई होगी। स्टॉफ की संलिप्तता के प्रमाण पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई कराएंगे। अतिक्रमण पर नगर निगम के साथ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शराब दुकान हटाने की मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।