20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian cricket team captain Virat Kohli की इस हकीकत को जान रह जाएंगे दंग….

-Indian cricket team के captain ही नहीं, दुनिया के शहंशाह हैं Virat Kohli

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Ajay Chaturvedi

Sep 17, 2021

भारतीय क्रिकेट कप्तना विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट कप्तना विराट कोहली

कटनी. Indian cricket team captain Virat Kohli की हकीकत को जान रह जाएंगे दंग। को विराट कोहली जो केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के शहंशाह हैं। अभी एक दिन पहले की ही बात है जब उन्होंने ट्वीट कर टी-20 विश्वकप प्रतियोगिता के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप में कप्तानी न करने का ऐलान किया है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपेक्षानुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर क्रिकेट के दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों के बीच वह लगातार चर्चा का विषय बने हैं। क्रिकेट पंडितों का कहना है कि कप्तानी के दबाव में विराट की बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। आलोचनाओं से घिरे विराट ने गुरुवार को टी-20 क्रिकेट की कप्तानी के संबंध में वरिष्ठ सहयोगियों व मुख्य कोच संग वार्ता करने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट व सीमित ओवरों के क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे। वह टी-20 क्रिकेट खेलना भी जारी रहेंगे।

विश्व क्रिकेट में धूमकेतु की तरह चमकने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टी-20 क्रिकेट टीम से कप्तानी छोड़ने के बाद उनके बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि विराट भले ही दिल्ली में बस गए हों, पर दिल्ली उनका मूल निवास नहीं है। वह मध्य प्रदेश के कटनी जिले के मूल निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पूर्वज (दादा) मध्य प्रदेश के कटनी में रहते थे। वहां आज भी विराट का पुश्तैनी आवास है। इसी शहर में विराट के चाचा-चाची और चचेरे भाई-बहन निवास करते हैं और डेढ दशक पहले (14 साल पूर्व) जब विराट के भाई का निधन हुआ था तब वह कटनी स्थित अपने पुश्तैनी आवास पर आए भी थे।

विराट की चाची आशा कोहली कटनी की मेयर रह चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक विभाजन के वक्त विराट के दादा कटनी में बस गए थे। उनके पिता प्रेम कोहली ने कटनी के गुलाबचंद स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। बाद में वो यहां से सारंगपुर चले गए फिर दिल्ली पहुंच गए। विराट की मां सरोज और विराट के बड़े भाई विकास भी यहीं रहते रहे। यह दीगर है कि विराट और उनके चाचा के परिवार में कभी-कभार ही बातचीत होती है। लेकिन दोनों परिवार के संबंधों में आज भी मिठास कायम है।

विराट के परिवार में विराट के पिता दो दशक नैरोबी में रह चुके हैं। अब दिल्ली में उनका एक स्कूल है, जिसे विराट के बड़े भाई विकास संभालते हैं। विराट की बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। न्यूजीलैंड में क्रिकेट मैच के कारण विराट अपनी बहन की शादी में नहीं जा पाए थे। विराट अब गुरुग्राम में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहते हैं।