9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोतवाली व बरही पुलिस ने जब्त किया 29 लाख का 192 किलोग्राम गांजा

Kotwali and Barhi police seized ganja worth 29 lakhs

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 28, 2024

Kotwali and Barhi police seized ganja worth 29 lakhs

Kotwali and Barhi police seized ganja worth 29 lakhs

पारधी समाज की महिलाएं कर रहीं थी गांजा की तस्करी, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
झारखंड से आ रही थी खेप, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई

कटनी. कोतवाली व बरही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 191.322 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजा की बाजार में अनुमानित कीमता 28 लाख 74 हजार 330 रुपए आंकी गई है। महिला तस्करों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इसका खुलासा बुधवार को पीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने किया। इस दौरान एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह मौजूद रहे।
एसपी ने बताया कि कोतवाली टीआई आशीष शर्मा व उनकी टीम ने रात तीन बजे रात्रि गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-5 की तरफ संदिग्ध अवस्था में बैठी दो महिलाओं के सामान की तलाशी ली। तलाशी क दौरान दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी (27) व आशियाना पारधी पति विशाल पारधी (24) दोनों निवासी ग्राम बूढ़ा ललितपुर थाना रीठी के पास से 17 लाख 86 हजार 230 रुपए कीमती 1 क्विंटल 18.82 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। पुलिस महिलाओं का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार

खन्ना बंजारी स्टेशन में मिलीं तस्कर
एसपी ने बताया कि बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव की टीम ने खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन में दो पारधी महिलाओं को बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है। चंदा बाई पति सुक्कल पारधी (45) जिलिसनी उर्फ जुलिसना पति लौडी उर्फ राकेश पारधी निवासी ग्राम सुगमा थाना रीठी की तलाश ली। तलाशी के दौरान इनके पास से 72 किलो 450 ग्राम गांजा मिला हैं। ये महिला तस्कर झारखंड से गांजा लाकर यहां तस्करी कर रहीं थीं।

तीन साल में हुईं ये कार्रवाई
पीसी में एसपी ने बताया कि 2022 में 49 मामलों में 69 बदमाशों के पास से 1827.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 3 करोड़ 26 लाख 62 हजार 200 रुपए थी व 83 हजार की स्मैक के साथ 4 बाइक व 11 वाहन जब्त किए गए। 2023 में 66 मामलों में 97 बदमाशों से 496.47 गांजा जब्त किया गया था। 2024 में 69 मामलों में 84 लोगों से 379.994 किलोग्राम गांजा, 22.25 ग्राम स्मैक, 11 बाइक व 4 वाहन जब्त किए गए।