15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ की थकावट और घर जाने की जल्दबाजी, तेज रफ्तार वाहनों से रोजाना हो रहे हादसे, जा रही जान

Kumbh yatra katni crime

4 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Feb 21, 2025

Kumbh yatra katni crime

Kumbh yatra katni crime

वाहनों की तेज रफ्तार के आगे सडक़ क्रॉसिंग करना भी हो रहा मुश्किल, एनएच-30 पर द्वारा के पास फिर पलटी बस, दो कारें एक ही लाइन पर टकराई, झुकेही में ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा

कटनी. महाकुंभ के बीच हाइवे पर वाहनों की संख्या और रफ्तार तेजी से बढ़ी है। महाकुंभ प्रयागराज पहुंचने की जल्दबाजी और लौटने समय वाहन चालकों की थकावट हादसों की वजह बन रही है। प्रतिदिन एनएच-30 पर अनियंत्रित वाहन हादसों का शिकार हो रहे है और लोग अपनी जान गंवा रहे है। हाइवे पर ड्यूटी कर रहे यातायात विभाग के अधिकारी व एनएचएआई के टीम का कहना है कि हाइवे पर वाहनों की रफ्तार अनियंत्रित है। आलम यह है कि इन दिनों महानगरों की तरह कटनी के आसपास हाइवे की सडक़ क्रॉसिंग करना भी मुश्किल हो रहा है। किसी को प्रयागराज जाने की जल्द है तो कोई प्रयागराज से वापस जल्दी घर लौटना चाहता है। लगातार वाहन चला रहे चालक कहीं नींद के झोकों का शिकार हो रहे है तो कहीं थकावट में वाहन अनियंत्रत होने से हादसा हो रहा है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारा में गुरुवार सुबह फिर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। हालांकि हादसे में श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्राम द्वारा के सामने ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस पलट गई। बस क्रमांक टीएस 08 यूए 5856 प्रयागराज कुम्भ मेला से वापस लौट रही थी। ग्राम द्वारा के सामने ड्राइवर को झपकी लगने के कारण बस पलट गईं, जिसमे बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है। घटना स्थल पहुंचकर यातायात पुलिस के द्वारा घायलों को उचित उपचार के जिला अस्पताल भिजवाया गया एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को सडक़ से हटवा कर लग रहे जाम को क्लीयर कराया गया। उल्लेखनीय है कि यहां एक दिन पूर्व बुधवार को भी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं को चोटें आई थीं।


इस जिले में नसबंदी के बाद भी इन महिलाओं के पैदा हो गए बच्चे, सामने आई बड़ी लापरवाही

ब्रेक मारा तो दूसरी कार ने आकर ठोंका
हाइवे पर ही प्रयागराज कुंभ मेला में शामिल होने जा रहे श्रदालुओं की तेज रफ्तार कार इंद्रानगर बाईपास में हादसे का शिकार हो गई। दो वाहनों की हाालंकि दोनों कारें एक ही लाइन पर चल रही थीं। बताया गया है कि आगे चल रही कार के चालक ने रफ्तार धीमी की तो दूसरी कार ने आकर उसे ठोकर मार दी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहनों को अलग कराया और जाम खुलवाया।

बाइक सवार परिवार ट्रक से भिड़ा, एक की मौत
ुकुठला थाना अंतर्गत एनएच-30 पर झुकेही मोड़ के समीप गुरुवार शाम चार बजे बाइक सवार परिवार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा कारित करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शाहनगर जिला पन्ना निवासी राजू पत्नी ममता बाई व दो बच्चो व 20 वर्षीय भतीजी को दो पहिया वहन से बड़ेरा से झुकेही मेला लेकर जा रहे थे। इसी दौरान झुकेही मोड़ पर सीधे हाइवे में प्रवेश करने के दौरान दूसरी तरफ से चले आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में ममता बाई की मौके पर ही मौत हो गई है।

नैगवां में तीन कार से टकराई तेज रफ्तार बस
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां के समीप हाइवे पर गुरुवार रात श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस ने सामने चल रही तीन कारों को एक के बाद एक ठोकर मार दी। हादसे में तीनें कारें क्षतिग्रस्त हो गई और हाइवे पर जाम लग गया। कार सवार परिवार को मामूली चोटें आई हैं। करीब आधा घंटे तक यहां जाम के हालात बने रहे। थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि ग्राम नैगवां के समीप श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस क्रमांक एनएल 01 बी 2483 तेज रफ्तार से जाते हुए सामने अपनी ही दिशा में सामने चल रही एक के बाद एक तीन कारों को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार प्रयागराज जा रहे लगभग पांच श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की वजह से हाइवे पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था जिसे खुलवाया गया है। बस को जब्त कर लिया गया है।


नगर निगम परिषद की बैठक का जारी हुआ एजेंडा, सम्मिलन को लेकर संशय, मचा घमासान

अफसर पहुंचे हाइवे पर, बंद कराया कट
हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों ने पुलिस व प्रशासन को सकते में डाल दिया गया है। गुरुवार को एसपी अभिजीत रंजन, एडीएम साधना परस्ते, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया सहित आला अधिकारी ग्राम द्वारा पहुंचे। हाइवे पर हो रहे हादसों को लेकर चर्चा की और हादसे रोकने के इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान द्वारा ग्राम में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया अस्थायी कट को बंद करवा दिया। इसी दौरान पीरबाबा बाइपास के पास शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर ही डिवाइडर का कट बंद कराया गया।

इनका कहना
महाकुंभ के चलते हाइवे पर वाहनों की संख्या बहुत बढ़ी है और उससे अधिक इन वाहनों की रफ्तार है। हमारी टीम 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को रोककर समझाइश दी जाती है। ओवरस्पीड चल रहे वाहनों को भी कई बार रोका जाता है लेकिन जल्दबाजी की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। यातायात की टीम व एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम लगातार हाइवे पर भ्रमण कर रही है।
राहुल पांडे, टीआई, यातायात थाना