16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्लाटिंग करने भूमाफियाओं ने बना दी आरसीसी सड़क

आचार्य कृपलानी वार्ड में समदडिय़ा कॉलोनी के समीप किया गया निर्माण

2 min read
Google source verification
 Land Mafia, Plotting, Road, Complaint, CM Helpline, Katni News

Land Mafia, Plotting, Road, Complaint, CM Helpline, Katni News

कटनी। आचार्य कृपलानी वार्ड में समदडिय़ा कॉलोनी के समीप भू-माफियाओं ने करीब 10 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने आरसीसी सड़क का निर्माण कर लिया है। नगरनिगम के अफसरों को सड़क निर्माण के पूर्व अवैध प्लाटिंग की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से मिली थी, लेकिन नगरनिगम के तत्कालीन स्थानीय इंजीनियर ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने का फायदा उठाकर भू-माफियाओं ने पक्की सड़क बना ली। अब नगरनिगम के अधिकारी बिना अनुज्ञा प्लाटिंग करने पर नोटिस जारी कर जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर नगरनिगम आयुक्त ने मामले में त्वरित कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

खंभों के बीच से बनाई सड़क
करीब 10 एकड़ में की जा रही इस प्लाटिंग में रोड बनाने के लिए बिजली खंभों को भी दांव पर लगा दिया गया है। सड़क का निर्माण गलत तरीके से होने के कारण बिजली के खंभे बीच सड़क पर आ गए हैं।

इन्हें जारी हुआ है नोटिस
नगरनिगम द्वारा 7 सितंबर को बिना अनुज्ञा प्लाटिंग करने व रोड निर्माण को लेकर छह लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें सुशील मोटवानी, भगवान दास, अशोक कुमार, विजय कुमार, धु्रव कुमार, रेश्मा देवी शामिल हैं।

ऐसे समझें नगरनिगम के अफसरों की लापरवाही

ये हुई थी शिकायत: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अवैध प्लाटिंग की शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि समदडिय़ा कॉलोनी व 12 बंगले एमइएस के बीच 8-10 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इससे नई अवैध कॉलोनी बनेगी और हजारों निवेशकों के हितों का नुकसान होगा।

नगरनिगम ने दिया ये जबाव: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के निराकरण पर नगरनिगम के अफसरों ने जवाब दर्ज किया। बताया कि स्थल पर सुशील मोटवानी सहित अन्य द्वारा स्टोन डस्ट डालकर अवैध तरीके से सड़क बनाई जा रही है। काम बंद करवाकर नोटिस जारी किया है।

जबकि हकीकत यह है: नगरनिगम के अधिकारी जांच करने पहुंचे तो स्टोन डस्ट डालकर रोड बनाई जा रही थी। काम बंद नहीं करवाया गया। भू-माफियाओं ने नगरनिगम अफसरों की अनदेखी व ढिलाई का फायदा उठाया और आरसीसी सड़क बना ली। बिजली के खंभे भी रोड के बीचों बीच ला दिए।

आचार्य कृपलानी वार्ड में सड़क निर्माण पर त्वरित कार्रवाई कर मार्ग को अवरूद्ध करते हुए सड़क हटाई जानी थी। संबंधित इंजीनियर द्वारा ऐसा क्यों नहीं किया गया, इसकी जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे। बिना अनुमति प्लाटिंग व कॉलोनी विकसित करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
सतेन्द्र धाकरे, आयुक्त, नगरनिगम