script2187 अतिकम वजन के बच्चे होंगे सुपोषित, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने लिया गोद, देखें वीडियो | Leaders and officials adopt malnourished children | Patrika News
कटनी

2187 अतिकम वजन के बच्चे होंगे सुपोषित, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने लिया गोद, देखें वीडियो

जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवको ने अति कुपोषित बच्चों को लिया गोद, पोषण माह के तहत ग्राम पंचायत स्तरों पर आयोजित स्नेह सरोकार सम्मेलन का आयोजन

कटनीOct 02, 2020 / 09:24 am

balmeek pandey

2187 अतिकम वजन के बच्चे होंगे सुपोषित, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने लिया गोद, देखें वीडियो

2187 अतिकम वजन के बच्चे होंगे सुपोषित, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने लिया गोद, देखें वीडियो

कटनी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को जिलेभर में स्नेह सरोकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर जिले में नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के चिन्हित कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाने जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवकों एवं समुदाय द्वारा इन बच्चों को सुपोषण के लिये 1712 आंगनवाड़ी के 2187 बच्चों को गोद लिया गया। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने महाराणा प्रताप वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 पहुंचकर वहां अतिकम वजन के दर्ज दो बच्चों अंश और आशीष को गोद लिया। कलेक्टर ने दोनों बच्चों को पुष्प माला पहनाकर उनकी माताओं को दाल युक्त पोषण मटका और पोषण खाद्य सामग्री की किट भेंट की। कलेक्टर ने बच्चों की माताओं को पोषण परामर्श के साथ साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने बात कही। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने कहा कि इस अवसर पर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का सन्देश देता गुब्बारा भी आकाश में छोड़ा गया। इस दौरान एक कार्ड भी जारी किया जा रहा है जिसमें बच्चे व गोद लेने वाले की फोटो रहेगी व निरंतर समीक्षा होगी।

विधायक ने लिया बच्ची को लिया गोद
विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने बीडी अग्रवाल वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्र 83 के कम वजन के बच्चे रुद्रमाली को गोद लिया। विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के अतिकम वजन के बच्चों की अभिभावक और पते के साथ जानकारी देने के निर्देश दिए, ताकि सभी कम वजन के बच्चों के पोषण गतिविधियों में स्वयं मदद कर सकें। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति ने आंगनबाड़ी केन्द्र 83 के अर्क अग्रवाल को गोद लिया। इस दौरान पोषण आहार व पोषट मटके का वितरण किया गया। इस दौरान संगीता सिंह, रानी शर्मा, शैली तिवारी, बबीता सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना सेन, मंजू सिंह, राम रतन, निशा, माया बर्मन, मीना शुक्ला, सरिता पांडे, ऋषि राज, शमशाद विनीता, मीरा संगीता आदि की उपस्थिति रही। परियोजना रीठी अधिकारी पुनीत शर्मा ने भरतपुर आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 की कम वजन की बच्ची अश्विनी को गोद लिया।

स्लीमनाबाद-बहोरीबंद क्षेत्र में आयोजन
एकीकृत परियोजना बहोरीबंद में 143 अतिकम वजन के बच्चों को सुपोषित बनाया जाएगा। ग्राम पंचायत जुजावल में पर्यवेक्षक अनुरिता पांडेय की उपस्थिति में अटल पालक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरपंच गीता राजपूत, कार्यकर्ता सुषमा तिवारी, सुलोचना हल्दकार, सुरेश झारिया, संतकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सिंदुरसी में 2 व ग्राम पंचायत बहोरीबंद के 2 अतिकम वजन के बच्चों को गोद दिलाया गया। इस दौरान सरपंच अंनत आंनद दुबे, रामकुमार पटेल, पर्यवेक्षक आशवंत मेहता, सचिव मिलन राय, जीआरएस लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

बंजारी में भी हुआ आयोजन
नेहरू युवा केन्द्र कटनी के ग्राम पंचायत बंजारी में स्वयंसेवक मोनू चौधरी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता से पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता सलमा बेगम, सहायिका सीता चौधरी, आंगनबाड़ी नं. 3 की कार्यकर्ता समा बानो, सहायिका राजकुमारी चौधरी, बद्री साहू, सचिन साहू, उमेश, शिवकुमार साहू आदि की उपस्थिति रही।

अतिकम वजन के बच्चों दिलाया गया गोद
ग्राम पंचायत मसन्धा कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो कुपोषित बच्चों को शासकीय सेवको द्वारा गोद लिया गया। पर्यवेक्षक सुनीता बेन ने कुपोषित बच्चों के परिवार को दूध, फल, सब्जी, सोयाबीन बड़ी, कई प्रकार की दालें, एवम सूखा राशन देकर परिवार को समजाइश दी। इस दौरान पोषण आहार व पोषण मटका की जानकारी दी गई।

कुपोषित बच्चों को सरपंच-सचिव ने लिया गोद
पोषण माह के अंतिम दिन ग्राम पंचायत पचपेढ़ी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पचपेढ़ी के मानस और पकरिया प्रकाश इन दोनों कुपोषित बच्चों को सरपंच शैलेंद्र झारिया और सचिव रमेश झारिया ने गोद लिया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु मिश्रा, सुलेखा चौरसिया, सहायिका सुनीला झारिया, सुमनलता झारिया, आशा कार्यकर्ता, विपता झारिया, जीआरएस केके झारिया, अजय शंकर झारिया, सोनकुमार झारिया, महेन्द्र मिश्रा, मगन लाल चौरसिया आदि मौजूद रहे। उमरियापान पंचायत भवन में आंगनवाड़ी सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, सरपंच उमा चौरसिया, सचिव अनिल दीक्षित, पंच जानकी साहू, जीआरएस अतुल चौरसिया ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया।

Home / Katni / 2187 अतिकम वजन के बच्चे होंगे सुपोषित, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने लिया गोद, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो