8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुआ मां से बिछड़ा बीमार शावक: जाल डालकर किया रेस्क्यू, पिंजरे में भेजा मुकुंदपुर

Leopard was rescued

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 11, 2025

Leopard was rescued

Leopard was rescued

विजयराघवगढ़ वनपरिक्षेत्र के जंगल पुरैनी से किया रेस्क्यू, बांधवगढ़ व जबलपुर से आए एक्सपर्ट

कटनी. विजयराघवगढ़ वनपरिक्षेत्र के जंगल पुरैनी में तेंदुआ मां से बिछड़े बीमार शावक का शुक्रवार दोपहर वनविभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करे बांधवगढ़ नेशनल पार्क व जबलपुर वेटरनिटी के डॉक्टरों की टीम पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शावक का रेस्क्यू किया गया। उपचार कर उसे पिंजरे में रखकर सुरक्षित तरीके से मुकुंदपुर भेजा गया।
विजयराघवगढ़ रेंजर विवेक जैन ने बताया कि जंगल पुरैनी गांव के समीप बीती शाम एक तेंदुआ शावक होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। सूचना पर टीम को मौके पर तैनात किया गया और रातभर शावक की निगरानी की गई। 50 मीटर से अधिक शावक का विचरण न होने के कारण उसके बीमार होने की आशंका हुई, जिसपर उसका रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क व जबलपुर वेटरनिटी के डॉक्टरों की टीम के आने पर शुक्रवार दोपहर रेस्क्यू किया गया और जाल के माध्यम से शावक को पकड़ा गया। तेंदुए की करीब 7 से 8 माह के बीच है। तेंदुए की हालत कमजोर है। प्राथमिक जांच हाइपर थर्मिया होना सामने आया है। संभवत: किसी इंफेक्शन की वजह से ऐसा हुआ है। उसे साधारण जाल से पकड़ कर पिंजरे में रखा गया है। मौके पर ही इलाज कर मुकुंदपुर ले जाया गया है वहीं उसका इलाज होगा। रेस्क्यू करने वाली टीम में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डॉ. राजेश तोमर, विटरनिटी जबलपुर से डॉ. काजल जाधव, विजयराघवगढ़ रेंजर विवेक जैन, बीट गार्ड रोहित मिश्रा, बलभद्र दुबे, जयप्रकाश पांडे, खालिक मोहम्मद, राजेन्द्र पाठक सहित अन्य शामिल रहे।

Video: कटनी पहुंचे नवागत डीआरएम ने प्रयागराज कुंभ को लेकर कही बड़ी बात…

मां सहित दो शावकों का है मूवमेंट
वनविभाग के अफसरों ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ का मूवमेंट होता है। यहां मादा तेंदुआ सहित उसके दो शावकों का मूवमेंट था। शनिवार को एक जानवर का भी शिकार तेंदुआ ने किया था। संभावना है कि शावक के बीमार होने पर मां ही उसका परित्याग कर आगे बढ़ गई है और शावक अकेला रह गए। रातभर निगरानी के बाद भी आसपास तेंदुआ मां व एक अन्य शावक का मूवमेंट नहीं हुआ।