16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए विजयराघवगढ़ में क्यों हुई बारिश, आने वाले चार दिन जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल

-महाराष्ट, दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र, जिले में चार दिन हो सकती है हल्की बारिश -विजयराघवगढ़ में हुई झमाझम बारिश, रेगिस्तान से चलने वाली पश्चिमी हवाओं की वजह से बढ़ेगी गर्मी, दिन का 42 डिग्री सेल्सियश, रात का तापमान पहुंचेगा 24 के पार, आसमान में छाए रहेंगे घने काले बादल भी  

2 min read
Google source verification
Vijayaraghavgarh

विजयराघवगढ़ में हुई बारिश की वजह से गीली हुई सड़क

कटनी. जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 2 बजकर 25 मिनट में तेज बारिश हुई। 10 से 15 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से यह सड़कों में हुए गडढ़़ों में भर गया। पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हुई अचानक से बारिश का कारण मौसम विभाग समुंद्र तल से .9 किलोमीटर की ऊंचाई में मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराडवाड़ा और दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनना मान रहा है। जिसके कारण 15, 17 और 18 तारीख को पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना भी जताई है। इसके अलावा तेज हवा के साथ आंधी, तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।

जिले में मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहे। बादल छाए रहने की वजह से मौसम भी गर्म बना रहा। दोपहर 2.25 बजे के लगभग विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक पहुंची। इधर एकाएक हुई बारिश की वजह से खेत व खलिहानों में रखी किसानों की फसल गीली हो गई। किसानों के चेहरे पर फसलों के खराब होने की चिंता सता रही। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात और राजस्थान के रेगिस्तान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। रेगिस्तान से चलने वाले पश्चिमी हवाओं की वजह से गर्मी बढ़ेगी। पांच दिन तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। दिन और रात का तापमान भी बढ़ेगा। यह दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियश हो जाएगा, जबकि रात का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियश के पार पहुंच जाएगा।

-क्षेत्र में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। पांच दिन तक आसमान में बादल घने काले बादल छाए रहेंगे। चार दिन कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। विजयराघवगढ़ में बारिश लोकल दबाव की वजह से हुई है। पश्चिमी हवा चलने की वजह से गर्मी बढ़ेगी। दिन और रात का तापमान भी क्रमश: 42 और 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
संदीप कुमार चंद्रवंशी, मौसम वैज्ञानिक कटनी।