
विजयराघवगढ़ में हुई बारिश की वजह से गीली हुई सड़क
कटनी. जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 2 बजकर 25 मिनट में तेज बारिश हुई। 10 से 15 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से यह सड़कों में हुए गडढ़़ों में भर गया। पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हुई अचानक से बारिश का कारण मौसम विभाग समुंद्र तल से .9 किलोमीटर की ऊंचाई में मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराडवाड़ा और दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनना मान रहा है। जिसके कारण 15, 17 और 18 तारीख को पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना भी जताई है। इसके अलावा तेज हवा के साथ आंधी, तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है।
जिले में मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहे। बादल छाए रहने की वजह से मौसम भी गर्म बना रहा। दोपहर 2.25 बजे के लगभग विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक पहुंची। इधर एकाएक हुई बारिश की वजह से खेत व खलिहानों में रखी किसानों की फसल गीली हो गई। किसानों के चेहरे पर फसलों के खराब होने की चिंता सता रही। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात और राजस्थान के रेगिस्तान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। रेगिस्तान से चलने वाले पश्चिमी हवाओं की वजह से गर्मी बढ़ेगी। पांच दिन तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। दिन और रात का तापमान भी बढ़ेगा। यह दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियश हो जाएगा, जबकि रात का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियश के पार पहुंच जाएगा।
-क्षेत्र में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। पांच दिन तक आसमान में बादल घने काले बादल छाए रहेंगे। चार दिन कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। विजयराघवगढ़ में बारिश लोकल दबाव की वजह से हुई है। पश्चिमी हवा चलने की वजह से गर्मी बढ़ेगी। दिन और रात का तापमान भी क्रमश: 42 और 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
संदीप कुमार चंद्रवंशी, मौसम वैज्ञानिक कटनी।
Published on:
15 Apr 2020 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
