
bijli
कटनी. जिले के 15 मजरे-टोले ऐसे भी हैं, जो अभी भी बिजली की सुविधा से वंचित हैं। नई बसाहट से बिजली के अभाव में लोग इन स्थानों पर रह रहे हैं और उनकी इस समस्या का जल्द ही निदान होगा। विभाग ने ऐसे मजरे-टोले जहां अभी तक बिजली नहीं है, उनको चिन्हित किया है। साथ ही बिजली पहुंचाने के लगभग दो करोड़ की लागत से प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय भेजा है। जिससे 15 मजरे टोले के 147 घरों तक रोशन पहुंचाई जाएगी। अनुमान है कि जून माह तक ऐसे स्थान बिजली से रोशन हो सकेंगे।
सर्वाधिक टोले विजयराघवगढ़ के
विभाग द्वारा चिन्हित किए गए बिजली विहीन टोलों में सबसे अधिक संख्या विजयराघवगढ़ की है। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के आठ मजरे-टोले बिजली विहीन हैं। वहीं बड़वारा व बहोरीबंद का एक-एक, उमरियापान दो और बाकल क्षेत्र के तीन टोले बिजली विहीन हैं। जिनमें योजना के तहत बिजली पहुंचाने का काम विभाग द्वारा किया जाएगा।
48 किमी. खींची जाएगी 11 केवी लाइन
147 घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए 11केवी लाइन डाली जाएगी। 15 स्थानों को मिलाकर 74.72 किमी. 11केवी लाइन विभाग मजरों, टोलों तक खीेंचेगा। घरों में सप्लाई देने के लिए लगभग 9 किमी. एलटी लाइन भी खींची जाएगी। इसके अलावा 9 स्थानों पर नवीन ट्रांसफार्मर विभाग लगाएगा। जिसमें दो करोड़ के लगभग खर्च होंगे।
केन्द्र का नाम प्रस्तावित टोला
बड़वारा भुड़सा संगम टोला
विजयराघवगढ़ भक्था टोला
विजयराघवगढ़ डियोटाकला का टोला
विजयराघवगढ़ भैंसवाही का टोला
विजयराघवगढ़ कन्हवारा पेट्रोल पंप टोला
विजयराघवगढ़ जोबीकला का टोला
विजयराघवगढ़ परसवारा का टोला
विजयराघवगढ़ चरी का टोला
विजयराघवगढ़ चरी नंबर 2 का टोला
उमरियापान वन ग्राम
उमरियापान खरही टोला
बाकल हाथीभार टोला
बाकल पटोरी खुर्द का टोला
बाकल कोठी का टोला
बहोरीबंद फारेस्ट कॉलोनी
इनका कहना है...
जिले में बिजली विहीन 15 मजरे टोले चिन्हित किए गए हैं। ऐसे स्थानों में बिजली पहुंचाने के लिए दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। जल्द ही चिन्हित स्थानों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा।
एलपी खटीक, अधीक्षण अभियंता, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
25 Jan 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
