
Loot complaint has changed
कटनी. कुठला थाना क्षेत्र के इंद्रानगर के समीप हाइवे के बाइपास पर चाकू लेकर दो बदमाश आतंक मचा रहे थे। सडक़ से गुजर रहे युवक ने बदमाशों का आतंक देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को बदमाश तो एक दिन बाद दूसरे स्थान पर मिले लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद सूचनाकर्ता को जरूर थाने बुलवा लिया। सूचनाकर्ता से लिखवाकर लिया कि उसके साथ लूट की कोई वारदात नहीं हुई है। पुलिस की यह कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। चर्चाएं यह है कि सूचनाकर्ता पीडि़त था और उसके साथ लूट की वारदात हुई थी। हालांकि पीडि़त द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम लमतरा निवासी रामकरण सूर्यवंशी पिता हरिराम सूर्यवंशी 11 फरवरी की रात लगभग 8 बजे मोटरसाइकिल से बिलहरी से घर लौट रहे थे। इंदिरा नगर होते हुए बाइपास की ओर जा रहा थे। रेलवे ब्रिज के समीप फोन आने पर वह सडक़ किनारे रुककर बात करने लगा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू अड़ा कर उसका मोबाइल और नकद 8500 रुपए लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए, हालांकि पीडि़त ने घटना के दो दिन बाद कुठला थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके साथ लूट की वारदात नहीं हुई है। उसने सिर्फ बदमाशों द्वारा आंतक फैलाने की जानकारी पुलिस को दी थी।
दो आरोपियों को दबोचा
जानकारी के अनुसार कुठला पुलिस ने इस मामले में समीर चौधरी व पुष्पराज चौधरी निवासी इंद्रानगर को ट्रांसपोर्टनगर के समीप से गिरफ्तार करते हुए 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सवाल यह उठता है कि जब युवक के साथ कोई घटना ही नहीं घटी तो फिर वह थाने पहुंचकर सूचना क्यों दी। यदि सूचना दी तो फिर 13 फरवरी को आवेदन लेने की आवश्यकता पुलिस को क्यों पड़ गई। पत्रिका इस खबर की पुष्टि नहीं करता, लेकिन शहर में लगातार चाकूबाजी और लूट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
थाना प्रभारी बोले- युवक ने लिखकर दिया है
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा का कहना है कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है। वह युवक बिलहरी से लमतरा आ रहा था। इंद्रानगर ब्रिज के पास दो युवक हाथ में चाकू लिए हुए लोगों रोककर डराने धमकाने का प्रयास कर रहे थे। इसकी सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक वे वहां से भाग चुके थे। मुखबिर की सूचना पर समीर चौधरी व पुष्पराज चौधरी इंद्रानगर को गिरफ्तार करते हुए 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। युवक ने थाने में यह भी लिखकर दिया है कि उसके साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई।
Published on:
14 Feb 2025 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
