scriptकोयला ढुलाई के लिए एक माह तक बढ़ी यात्रियों की परेशानी, सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, मैमू और ये ट्रेनें भी प्रभावित | Many passenger trains canceled for transportation of coal | Patrika News

कोयला ढुलाई के लिए एक माह तक बढ़ी यात्रियों की परेशानी, सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, मैमू और ये ट्रेनें भी प्रभावित

locationकटनीPublished: Jan 04, 2020 12:25:01 pm

Submitted by:

balmeek pandey

पॉवर हाउसों (बिजली घरों) में कोल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आज से एक माह के लिए फिर बिलासपुर, भोपाल लाइन में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर कष्टदायक रहेगा। यात्री ट्रेनों को रद्द कर व समय में बदलाव कर मालगाडिय़ों को चलाया जाएगा। दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी अप-डाउनरों को होगी।

When the train arrived, it jumped in front of the engine, see video

When the train arrived, it jumped in front of the engine, see video

कटनी. पॉवर हाउसों (बिजली घरों) में कोल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आज से एक माह के लिए फिर बिलासपुर, भोपाल लाइन में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर कष्टदायक रहेगा। यात्री ट्रेनों को रद्द कर व समय में बदलाव कर मालगाडिय़ों को चलाया जाएगा। दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी अप-डाउनरों को होगी। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कटनी-बीना-कटनी रेल खंड पर 3 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्र रहेगी। इसी प्रकार 5 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। इसके साथ ही 4 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 8 बजे से 3.45 घंटे रि-शेड्यूल होकर 11.45 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

 

कटनी के गुलाब से महक रही ‘वतन की राजधानी’, गुलाबों की खेती से किसान कमा रहा लाखों रुपये का मुनाफा

 

कटनी नहीं आएगी मैमू, कटनी-बीना भी चलेगी देरी से
कोयल सप्लाई के लिए बिलासपुर-कटनी मैमू को भी शहडोल से कटनी तक के लिए रद्द किया गया है। यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को कटनी नहीं आएगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 51603 बीना-कटनी एक घें देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर भी आधे घंटे देरी से चलेगी। कोयला लोड मालगाडिय़ों के परिचालन में समस्या न आए इसके लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी की है।

 

इस शहर को स्वच्छता में नंबर-1 लाने अब शहरवासियों पर दारोमदार, प्रमुख सचिव ने सराहा, ये सात सवाल तय करेंगे रैकिंग की स्थिति

 

रैक न आने से नहीं गई कटनी-बीना
रेलवे प्रबंधन द्वारा कुछ ट्रेनों के चलाने के लिए समय पर रैक की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे यात्रियों को भारी समस्या हो रही है। ट्रेन क्रमांक 51603 बीना-कटनी का रैक गुरुवार को नहीं आया, इसलिए शुक्रवार को ट्रेन क्रमांक 51604 कटनी-बीना पैसेंजर गई ही नहीं। यह ट्रेन प्रतिदिन 8 बजे रवाना होती है। बगैर पूर्व सूचना के ट्रेन के न जाने से समस्या हुई। यह समस्या कई बार निर्मित हो गई, इसके बाद भी रेल प्रबंधन रैक को लेकर ध्यान नहीं दे रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो