
शिक्षा चैपाल के जरिये स्वच्छता का संदेश : संवाद के जरिये लोगों को दी साफ सफाई रखने की समझाइश
कटनी/ नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के दिशा निर्देशों के अनुरूप नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करनें के उद्धेश्य से रोजाना विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
शहर के जगन्नाथ चौक पर शिक्षा चैपाल का आयोजन
विगत दिवस निगम की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन द्वारा समाज सेवी मंजूषा गौतम के साथ जगन्नाथ चौक स्थित ढलान पर शिक्षा चैपाल का आयोजन किया जाकर उपस्थित जनों को स्वच्छ सर्वेक्षण की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए सेग्रीगेशन के माध्यम से घरों से निकलने वाले गीला-सूखा कचरा को अलग अलग डस्टबिन में रखनें और निगम के कलेक्शन वाहन में देकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने, गीले कचरे से घर पर ही जैविक खाद तैयार कर कचरे की मात्रा को कम करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारी
स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 हेतु सिटीजन फीडबैक के 6 माध्यमों के अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों 7 प्रश्नों का सकारात्मक जवाब देकर शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने हेतु अपनी सिटी को वोट करने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता एप डाउनलोड कर सकारात्मक फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने नगर को अव्वल रैंकिंग दिलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
बाणसागर बांध की कैनाल में गिरी यात्रियों से भरी बस - video
Published on:
16 Feb 2021 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
