29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुसीबत बनी थर्ड लाइन: ट्रेनों की बिगड़ी चाल, पहले 12 तो अब निरस्त कीं 20 और यात्री ट्रेनें

more passenger trains cancelled

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 15, 2024

Railway Alert Jaipur Station Redevelopment Work Four Pairs Trains will be Partially Cancelled

कटनी-बिलासपुर रेलखंड में 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां, शहडोल रूट पर नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में होगा तीसरी लाइन का काम

कटनी. शादी और त्योहार के इस सीजन में रेलवे की मनमानी से यात्रियों को आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। कटनी-बिलासपुर रेलखंड में थर्ड लाइन का कार्य सुविधा से पहले मुसीबत बनता जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व रेलवे ने करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 12 यात्री ट्रेनों को निरस्त किया तो वहीं अब नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में इसी कार्य के चलते संख्या बढ़ाते हुए 20 और यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। कटनी-बिलासपुर रूट पर बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने के कारण आगामी दिनों में यात्रियों को सफर के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया है। ये गाडिय़ां 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं।
रेल अफसरों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कई परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। कटनी- बिलासपुर रेल लाइन रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो उत्तर भारत से जोड़ती है। इसके लिए नई लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आधारभूत संरचना में विकास के साथ ही नई यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में कटनी से बिलासपुर के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कटनी-बिलासपुर सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।


कॉलेज में शुरू हुआ बसों का संचालन, हजारों छात्राओं को मिली सुविधा

इन ट्रेनों के निरस्त होने से समस्या ज्यादा
जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को आगामी दिनों में निरस्त किया जा रहा है उनमें कुछ ऐसी ट्रेनें भी शामिल है जो इस रूट की लाइफ लाइन कही जाती है। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल शामिल है। इन ट्रेनों में प्रतिदिन लोकल यात्री सफर करते हैं।

पहले इन ट्रेनों को किया जा चुका है निरस्त
रेलवे प्रशासन द्वारा करकेली स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 17 नवंबर से 19 नवंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते कटनी से होकर गुजरने वाली 12 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी किया जा चुका है। इन ट्रेनों में जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल है।

जिले के 199 गांवों के आदिवासियों का संवरेगा जीवन, शुरू हो रही यह बड़ी पहल

रद्द होने वाली गाडिय़ां

  • 22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
  • 21 से 30 नवंबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
  • 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
  • 22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 25, 27 और 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
  • 26, 28 और 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।
  • 25 और 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।-26 और 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
  • 26 और 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
  • 27 और 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 24 और 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
  • 25 और 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 24 नवंबर को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
  • 25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।
  • 23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल।
  • 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां
23 से 29 नवंबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।
23 से 29 नवंबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।