
कटनी. शादी और त्योहार के इस सीजन में रेलवे की मनमानी से यात्रियों को आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। कटनी-बिलासपुर रेलखंड में थर्ड लाइन का कार्य सुविधा से पहले मुसीबत बनता जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व रेलवे ने करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 12 यात्री ट्रेनों को निरस्त किया तो वहीं अब नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में इसी कार्य के चलते संख्या बढ़ाते हुए 20 और यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। कटनी-बिलासपुर रूट पर बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने के कारण आगामी दिनों में यात्रियों को सफर के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर ट्रेनों को रद्द किया है। ये गाडिय़ां 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं।
रेल अफसरों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कई परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। कटनी- बिलासपुर रेल लाइन रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो उत्तर भारत से जोड़ती है। इसके लिए नई लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आधारभूत संरचना में विकास के साथ ही नई यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में कटनी से बिलासपुर के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कटनी-बिलासपुर सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
इन ट्रेनों के निरस्त होने से समस्या ज्यादा
जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को आगामी दिनों में निरस्त किया जा रहा है उनमें कुछ ऐसी ट्रेनें भी शामिल है जो इस रूट की लाइफ लाइन कही जाती है। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल शामिल है। इन ट्रेनों में प्रतिदिन लोकल यात्री सफर करते हैं।
पहले इन ट्रेनों को किया जा चुका है निरस्त
रेलवे प्रशासन द्वारा करकेली स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 17 नवंबर से 19 नवंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते कटनी से होकर गुजरने वाली 12 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी किया जा चुका है। इन ट्रेनों में जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल है।
रद्द होने वाली गाडिय़ां
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां
23 से 29 नवंबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।
23 से 29 नवंबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।
Published on:
15 Nov 2024 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
