8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में पहली बार सांपों को लेकर बजट जारी, वजह बड़ी गंभीर

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने एमपी के सभी जिलों को जारी किया बजट, हर जिले को 23.17 लाख रुपए आवंटित, मोहन सरकार की बड़ी पहल...

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Sanjana Kumar

Jun 17, 2025

MP News of Budget For Snake Bite Case

MP News of Budget to save Lives from Snake Bite Cases (फोटो सोर्स: एक्स)

MP News: मध्यप्रदेश में हर साल कई लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं। ज्यादातर मामले ग्रामीण अंचल से सामने आते हैं। बीते एक साल में सांप के काटने से यहां करीब 2500 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बदले सरकार को लगभग 100 करोड़ का मुआवजा देना पड़ा। लेकिन अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने नई तैयारी के तहत सर्पदंश से लोगों को बचाने के लिए बड़ी पहल की है।

हर जिले को बजट आवंटित

अब सरकार ने संर्पदंश से लोगों को बचाने प्रदेश के सभी जिलों को बजट आवंटित किया है। हर जिले को 23.17 लाख स्वीकृत किए हैं।

चलाए जाएंगे जागरुकता अभियान

इस बजट के मिलने के बाद अब आपदा प्रबंधन जन जागृति के लिए 12.74 करोड़ खर्च कर जनजागरुकता अभियान चलाएंगे। इसके तहत आपदा प्रबंधन के अफसर आमजन को सांप के जहर से बचने के उपाय बताएंगे। ये जागरुकता अभियान हर जिले में अपने स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। ताकि लोगों को सर्पदंश से बचाया जा सके।

वजह बड़ी गंभीर

मोहन सरकार की इस पहल के बाद एमपी में हजारों लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकेगा। आपको जानकर हैरानी होगी एमपी में जहां सर्पदंश से हर साल 2500 लोग मौत की नींद सो जाते हैं, वही डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 83,000 लोग सर्पदंश के शिकार होते हैं। इनमें 11,000 मौतें मौके पर ही हो जाती है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! मोहन कैबिनेट में प्रमोशन नीति पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें: फिर चीखेगी सोनम, मार डालो इसे…राजा की हत्या के हर एक सीन का रिक्रिएशन आज