MP News: मध्यप्रदेश के कटनी में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कार के बोनट के अंदर गोह घुस गई।
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी से हैरान करने वाले मामला सामने आया है। जहां कचहरी चौराहे के पास एक खड़ी कार के बोनट में गोह घुस गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कार चालक गोह को देखकर घबरा गया और मौके पर ही वाहन को छोड़कर दूर हट गया।
मगरमच्छ जैसे दिखने वाले विशालकाय गोह को देखकर राह चलते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। जैसे ही भीड़ बढ़ी, गोह डर के कारण कार के बोनट के अंदर घुस गया। लोगों ने करीब दो घंटे तक उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
स्थिति को देखते हुए राहुल दुबे ने कार को वहीं चौराहे पर खड़ा कर दिया और चले गए, ताकि गोह अपने आप बाहर निकल सके। लेकिन वह बाहर नहीं निकली। बाद में स्थानीय लोगों और कुछ युवाओं की मदद से काफी मशक्कत के बाद गोह को कार से बाहर भगाया गया। इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही कि गोह ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन दोपहर के समय व्यस्त चौराहे पर इस तरह की घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मच गई।