29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के बड़े अभियान पर नगर निगम की बड़ी बेपरवाही, इस जिले में ‘जल शक्ति अभियान’ ने तोड़ा दम

केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से जल शक्ति अभियान शुरू किया गया था। इसमें सरकारी कार्यालयों, घरों पर रेन वॉटर हावेस्टिंंग सिस्टम लगवाने, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर के स्कूलों व पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में पौधरोपण करने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इस अभियान में कटनी जिला शामिल है।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 23, 2019

Sanitation tax imposed arbitrarily in Katni city

Sanitation tax imposed arbitrarily in Katni city

कटनी. केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से जल शक्ति अभियान शुरू किया गया था। इसमें सरकारी कार्यालयों, घरों पर रेन वॉटर हावेस्टिंंग सिस्टम लगवाने, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर के स्कूलों व पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में पौधरोपण करने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इस अभियान में कटनी जिला शामिल है। स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर जल शक्ति आंदोलन चलाया जाना था, लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस बड़े अभियान को लेकर नगर निगम तनिक भी गंभीर नहीं है। नगर निगम द्वारा पौधरोपण को छोड़ दिया जाए तो किसी भी योजना पर काम ही शुरू नहीं किया गया। शहर में प्रत्येक घर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना था, लेकिन ढाई माह में एक भी सिस्टम तैयार नहीं हुआ। नगर निगम सिर्फ योजना के नाम पर सिर्फ 5 सोखपिट ही बनवा पाई। 50 हजार पौधरोपण कराना था, जिसमें नगर निगम द्वारा 17 हजार पौधरोपण का दावा किया जा रहा है, जिसमें अधिकांश पौधे सुरक्षा के अभाव में नष्ट हो गए हैं।

एसटीएफ-टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने गुजरात में की नौ दिनों तक रैकी, फिर अंतर्राज्जीय बाघ शिकारी यारालीन को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा

दोहन रुका न योजना पर काम
बता दें कि कांकीट से वर्षा जल थम नहीं रहा, बोर खनन से भूजल का दोहन बढ़ गया है, भूमिगत जलस्रोत घटने से बिगड़ते हालत को सुधारने यह अभियान शुरू किया है। जिसमें लोगों को पानी का मोल समझाया जा सके। यह अभिनान मरणासन्न स्थिति में है। हैरानी की बात तो यह है जल शक्ति अभियान की रैंकिंग में कटनी जिला एकदम फिसड्डी है। बता दें इस अभियान में 257 जिलों को शामिल किया गया है। इसमें बकायदा नगर निगम में अलग से अधिकारी तैनात हैं, जिनकों भूमिगत जल का स्तर मापकर और नतीजों के बाद जल संरक्षण को मिशन मोड में लागू करना था। केंद्र सरकार की बारिश के पानी का संचय, जल संरक्षण और जल प्रबंधन को बढ़ावा देने वाली योजना को लेकर नगर निगम तनिक भी गंभीर नहीं है।

ये पांच प्रमुख होने थे काम
जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, बारिश की पानी का संचय, परंपरागत जलाशयों को फिर से जीवित करना, सूखे पड़े जलाशयों को पुनर्जीवित करना, वॉटर शेड और पौधे लगाने जैसे पांच मुख्य कामों पर जोर देना है। हैरानी की बात तो यह है नगर निगम किसी पर भी काम नहीं कर पाया।

रेत के खेल में नपे दो एसआई, अवैध वसूली का ऐसे हुआ भंडाफोड़, देखें वीडियो

खास-खास:
- डिवाइडर, केसीएस, साधूराम व गुलाबचंद स्कूल में रोपे गए अधिकांश पौधे सुरक्षा के अभावा में खराब।
- ननि के पीडब्ल्यूडी विभाग में 300 लोगों की रेन वॉटर हावेस्टिंग की फाइल रिजेक्ट, नए पर नहीं शुरू काम।
- अधिक जल खपत करने वाले फसलों की जगह कम पानी वाले फसलों की खेती पर सरकार प्रोत्साहित करेगी, किसानों को अवेयर करना है।
- शहरों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ कर खेती और उद्योगों में इस्तेमाल किया जाना है।
- किसानों व लोगों को जानकारी देना है कि कैसे जल की बचत की जा सकती है और तकनीक का इस्तेमाल कर कैसे जल का प्रबंधन किया जा सकता है।

इसलिए पड़ी अभियान का अवश्यकता
बता दें कि 11.18 क्यूबिक मीटर प्रति किलो फसल पानी का इस्तेमाल होता है, 1951 में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता सलाना 5177 क्यूबिक मीटर थी, जो 2011 में घटकर 1545 क्यूबिक मीटर हो गया और 2025 तक 1341 क्यूबिक मीटर सलाना होने का अंदेशा है। नीति आयोग के अनुसार पेयजल की गंभीर समस्या है। हर शहर में बड़ा तबका साफ पानी के लिए जूझ रहा है। इस समस्या निपटने अभियान शुरू किया गया।

इनका कहना है
इस अभियान में 17-18 हजार पौधे लगवा दिए गए हैं। पांच सोखपिट भी बनवाए गए हैं। टारगेट बड़ा है। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग योजना पर काम कराने तैयारी चल रही है। जलाशयों और वॉटर शेड पर भी काम करें।
सुधीर मिश्रा, नोडल अधिकारी जलशक्ति अभियान नगर निगम।

Story Loader