18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन के प्रेम विवाह का बदला लेने किया था पुत्र पर हमला, पिता बीच-बचाव में हो गया हत्या का शिकार

बड़वारा थाना के ग्राम विलायतकला में हत्या के आरोपी नहीं हुए गिरफ्तार, तलाश में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Murdered in the assault

Murdered in the assault

कटनी. बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम विलायतकला के ददरी मोहल्ला में हत्या के मामले में पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नामजद आरोपियों की तलाश में मंगलवार को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले।
थाना प्रभारी गोविंदप्रसाद सुर्रैया ने बताया कि बीती रात हुई इस वारदात में गोविंद (२५) व गोपाल केवट (२७) घायल हैं। इनका उपचार जारी है, जबकि इनके पिता लखन केवट की रात में ही अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजेश पिता कालूराम कोल, हरि कोल पिता दल्ली कोल व बब्बू पिता गांधी कोल के खिलाफ धारा 307,302,323,34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की वजह यह है कि फरियादी गोविंद के दोस्त लल्लू ठाकुर ने आरोपी राजेश कोल की बहन के साथ विवाह कर उसे नासिक में रख लिया था। इस बात को लेकर राजेश गोविंद से रंजिश रखता था। बीती रात राजेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोविंद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचा गोपाल और लखन केवट के साथ भी मारपीट कर दी। लखन के सीने पर लकड़ी से गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई।
------------------------------
दहेज के लिए किया प्रताडि़त कर घर से निकाला
महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
कटनी. माधवनगर थाना अंतर्गत स्थित कृष्णधाम कालोनी में महिला को प्रताडि़त कर दहेज की मांग करने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया है।
थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि कीर्ति पति सतीश गुप्ता(३०) वर्ष द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में कीर्ति ने बताया है कि वर्ष २०१३ से अबतक उसे ससुर गुलाबचन्द गुप्ता व जेठ सुभाष गुप्ता व प्रकाश गुप्ता द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा है। गत दिवस उन्होंने मारपीट करते हुए पति और कीर्ति को घर से निकाल दिया। जिसके बाद उसने थाने में आकर शिकायत की। थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 498ए, 323, 294, 506 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।