26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव भारत साक्षरता: साक्षर बनने 13 हजार 374 निरक्षर देंगे इम्तिहान

कार्यक्रम अंतर्गत आज आयोजित होगी 1016 सामाजिक चेतना केंद्रों में परीक्षा, तैयारी पूर्ण

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 19, 2023

नव भारत साक्षरता: साक्षर बनने 13 हजार 374 निरक्षर देंगे इम्तिहान

नव भारत साक्षरता: साक्षर बनने 13 हजार 374 निरक्षर देंगे इम्तिहान

कटनी. जिस उम्र में घर-गृहस्थी की जिम्मेदारी, बच्चों के लालन-पालन का समय या फिर यूं कहें की उम्र का चौथा पड़ाव...। घर की संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ हाथों में पेन, पेंसिल और पहाड़ा, ललक है साक्षर बनने की। जिले में 13 हजार 374 लोग ऐसे हैं जो निरक्षर से साक्षर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे। रविवार को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिले के 1016 सामाजिक चेतना केंद्रों में इम्तिहान देंगे। परीक्षा सुबह बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी, जहां पर इत्मिनान से प्रौढ़ व वृद्ध परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार साक्षरता दर बढ़ाने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अप्रैल 2022 से संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नव साक्षरों की 'मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षाÓ 19 मार्च को आयोजित की जा रही है। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सर्वेक्षण कर चिन्हित किए गए 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को उनके ग्राम बसाहट क्षेत्र में संचालित सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता की शिक्षा प्रदान करते हुए साक्षर किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश नव साक्षरों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में अक्षर साथियों द्वारा नामांकित नव साक्षरों, पूर्व के नवसाक्षर जिन्होंने साक्षरता अभियान के अंतर्गत अंतरिम मूल्यांकन में सफलता अर्जित की है लेकिन उनके पास प्रमाणीकरण नहीं है वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह है परीक्षार्थियों की स्थिति
ब्लॉक परीक्षार्थी
बड़वारा 2229
कटनी 2229
रीठी 2200
ढीमरखेड़ा 2238
बहोरीबंद 2249
विगढ़ 2229

प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
एपीसी सुवरण सिंह व बीएसी अमित पांडेय ने बताया कि परीक्षाएं ग्रामीण बसाहट की माध्यमिक-प्राथमिक शाला में ग्राम प्रभारी शिक्षक द्वारा ली जाएगी। परीक्षा के लिए विकासखंड में पंचायत स्तर पर प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में केन्द्राध्यक्ष की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा उपरांत मूल्यांकन परीक्षा केंद्र में ही किया जाएगा। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा से एक दिन पूर्व जन शिक्षा केन्द्र कूड़ा मर्दानगढ़ में संकुल प्राचार्य राजेन्द्र राय ने ग्राम प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया।

वर्जन
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए पंजीयन न कराने वाले असाक्षर भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्हें परीक्षा आयोजन तक का समय रहेगा, इसलिए संख्या और अधिक बढ़ सकती है। परीक्षा की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है।
केके डेहरिया, डीपीसी।