script#NAVRATRI: शारदा माता के दर्शन के लिए यात्रियों को तोहफा, ये ट्रेनें करा रहीं मातारानी के दर्शन | Navratri special trains to Maihar | Patrika News

#NAVRATRI: शारदा माता के दर्शन के लिए यात्रियों को तोहफा, ये ट्रेनें करा रहीं मातारानी के दर्शन

locationकटनीPublished: Sep 29, 2019 09:16:28 pm

Submitted by:

balmeek pandey

शारदेय नवरात्र में शारदा माता मैहर के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहतभरी खबर है। चार नवरात्र स्पेशल से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दुर्गा पूजा, त्योहार के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें ट्रेन क्रमांक 82903 हबीबगंज-रीवा सुविधा स्पेशल चलाई जा रही है।

Gondia-Barauni Express will be canceled till 13

Gondia-Barauni Express will be canceled till 13

कटनी. शारदेय नवरात्र में शारदा माता मैहर के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहतभरी खबर है। चार नवरात्र स्पेशल से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दुर्गा पूजा, त्योहार के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें ट्रेन क्रमांक 82903 हबीबगंज-रीवा सुविधा स्पेशल चलाई जा रही है। हबीबगंज से 3, 4, 5 व 6 अक्टूबर को चार फेरी चलेगी। यह हबीगंज से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगा। मुड़वारा स्टेशन में सुबह 6.10 पर पहुंचेगी। कटनी में 6.40 आएगी और 6.45 में रवाना होगी। रीवा 9.30 पर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02186 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस रीवा से 4,5 व 6 अक्टूबर को तीन फेरा चलेगी। यह रीवा से दिन में 10.25 पर चलेगी। कटनी दोपहर में 1.25 आएगी। 1.30 पर रवाना होगी। मुड़वारा में 1.40 और 150 रवाना होगी। हबीबगंज रात में 8.25 में पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02189 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी। हबीबगंज से 9, 10 अक्टूबर को चलेगी। हबीबगंज से दिन में 10.30 चलेगी। मुड़वारा में 4.50 आएगी व 5 बजे रवाना होगी। कटनी में 5.10 आएगी, 5.12 में रवाना होगी। रीवा में 8.30 बजे पहुंचेगी।

 

तत्कालीन सीइओ ने बिना अनुमोदन गलत तरीके से किया रोजगार सहायकों का तबादला, अब पंचायत के अलावा विकास कार्य हो रहे प्रभावित

 

यह ट्रेन भी चलेगी
इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 82904 रीवा-हबीबगंज सुविधा स्पेशल चलेगी। रीवा से 8, 9, 10 अक्टूबर को तीन फेरी चलेगी। यह ट्रेन रीवा से 11.40 पर चलेगी। कटनी में 2.18 रात में पहुंचेगी, 2.20 में रवाना होगी। मुड़वारा में रात 2.30 पर पहुंचेगी व 2.40 पर रवाना हो जाएगी। हबीबगंज में सुबह 9.35 पर पहुंचेगी। ये सभी गाडिय़ां 22 कोच की रहेंगी। इसमें 13 शयनयान, तीन वातानुकमलित कोच रहेंगे। इसके अलावा सामान्य श्रेणी की बोगी रहेंगी।

 

हाइपॉवर कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, गलत प्लेट के कारण धंसका करोड़ों का निर्माणाधीन कटनी नदी पुल

 

अस्थायी स्टापेज से भी राहत
मैहर नवरात्रि मेला 2019 में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो दर्जन के लगभग ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे प्रशासन रीवा से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 29 सितंबर से 13 नवंबर तक रीवा-जबलपुर और जबलपुर-रीवा के बीच 15-15 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन क्रमांक 01716 रीवा-जबलपुर एक्स. सुबह 7 बजे रीवा से जबलपुर को रवाना होगी। सतना स्टेशन सुबह 8.25 पर पहुंचेगी और 8.30 पर रवाना होगी। ट्रेन सुबह 9.05 बजे मैहर पहुंचेगी और 9.10 पर रवाना होगी। ट्रेन 01715 जबलपुर-रीवा एक्स. दोपहर 12.30 बजे जबलपुर से रीवा के लिए रवाना होगी। दोपहर 3.35 पर मैहर, 4.50 पर सतना, शाम 7 बजे रीवा पहुंचेगी।


डाउन साइड
– 11045 केओपी-धनबाद साप्ताहिक
– 11055 एलटीटी-गोरखपुर
– 11049 एलटीटी-छपरा
– 11067 एलटीटी -फैजाबाद
– 12167 एलटीटी मड़आडीह
– 12669 चैन्नई छपरा
– 12791 सिकंदाराबाद-दानापुर
– 15268 एलटीटी-रक्सौल
– 18610 एलटीटी-रांची
– 22971 बांद्रा टी-पटना
– 22131 पुणे-मडुआडीह
– 18205 दुर्ग नौतनवा
– 18201 दुर्ग नौतनवा
– 11037 पुणे-गोरखपुर
– 12578 मैसूर-दरभंगा
– 19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर
– 17610 पुणे-पटना

 

श्मशान की भूमि पर सरपंच पति की नजर, तानना शुरू कर दिया बिल्डिंग, ऐसे सामने आया मामला

 

अप साइड
– 11046 धनबाद- केओपी
– 11056 गोरखपुर -एलटीटी
– 11060 छपरा -एलटीटी
– 11068 फैजाबाद -एलटीटी
– 12168 मडुआडीह-एलटीटी
– 12670 छपरा-चैन्नई
– 12792दानापुर-सिकंदराबाद
– 15267 रक्सौल-एलटीटी
– 18609 रांची-एलटीटी
– 22972 पटना-बांदा टी
– 22132 मड़ुआडीह- पुणे
– 18206 नौतनवा-दुर्ग
– 18202 नौतनवा-दुर्ग
– 11038 गोरखपुर-पुणे
– 12577 दरभंगा-मैसूर
– 19052 मुजफ्फपुर- वलसाड़
– 17609 पटना-पुणे

इनका कहना है
नवरात्र को लेकर मंडल द्वारा ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों की समय सारणी जारी हो गई है। इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो