कटनी। बरही रोड के चौड़ीकरण मामले में स्थल निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने एक बार फिर रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए सम्राट होटल का मुद्दा छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकार्ड के हिसाब से बाउंड्रीवाल को हटाने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए नगर निगम भी सहयोग दे जिसमें इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स (सम्राट होटल) भवन रोड़ा बन रहा है। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार ने बाउंड्रीवाल का जायजा लिया। इस दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रोहित चतुर्वेदी, पार्षद बिट्टू समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। महापौर और डीआरएम ने मॉडल रोड के चौड़ीकरण पर भी चर्चा की।