5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DRM-सड़क चौड़ी हो पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार भी जरूरी

डीआरएम ने फिर उठाया सम्राट होटल भवन को हटाने का मुद्दा

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra shrivastava

Sep 10, 2016

DRM

DRM

कटनी। बरही रोड के चौड़ीकरण मामले में स्थल निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने एक बार फिर रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए सम्राट होटल का मुद्दा छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकार्ड के हिसाब से बाउंड्रीवाल को हटाने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के लिए नगर निगम भी सहयोग दे जिसमें इंदिरा गांधी कॉम्प्लेक्स (सम्राट होटल) भवन रोड़ा बन रहा है। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार ने बाउंड्रीवाल का जायजा लिया। इस दौरान महापौर शशांक श्रीवास्तव, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रोहित चतुर्वेदी, पार्षद बिट्टू समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। महापौर और डीआरएम ने मॉडल रोड के चौड़ीकरण पर भी चर्चा की।
शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे महापौर और मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी बरही रोड पहुंचे। उन्होंने रेलवे की बाउंड्रीवाल का अवलोकन किया। महापौर श्रीवास्तव ने डीआरएम को हाईकोर्ट के आदेशों की जानकारी दी। तत्पश्चात वे मॉडल रोड पहुंचे और महापौर ने उक्त सड़क के चौड़ीकरण के लिए रेलवे के आवासीय क्वार्टर की बाउंड्रीवाल को हटाने का प्रस्ताव दिया। डीआरएम ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण और रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार में बाधाओं को दूर किया जाएगा। आवश्यकता होने पर जीआरपी थाने का भवन भी हटाया जाएगा।