
कोरोना संकट के बीच जरुरतमंदों को मिल रहा खराब गेहूं, गुणवत्ता ऐसी जिसे मवेशी भी न खा सकें
कटनी/ मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन में जहां कई शहरों में और ग्रामीण इलाकों में खाने-पीने की जरूरी चीजों के न मिल पाने की समस्या है। वहीं, जिले के बड़वारा विकासखंड के ग्राम पंचायत रोहनिया में सरकारी राशन दुकान पर जरुरतमंद परिवारों को सरकारी आदेश के मुताबिक, तीन माह का अनाज नि: शुल्क तो दिया जा रहा है, लेकिन बांटे जा रहे गेहूं की गुणवत्ता ऐसी है कि, उसे जानवर भी न खा सकें।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
हितग्राहियों बांटे जा रहे गेहूं की गुणवत्ता का वीडियो वायरल
हितग्राहियों ने गेहूं की गुणवत्ता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके संबंध में हितग्राहियों ने बताया कि, राशन दुकान से बेहद ही घटिया स्तर का अनाज बांटा जा रहा है। परेशान हितग्राहियों ने इस मामले की जांच करवाए जाने की भी मांग की है।
पहले चावल की गुणवत्ता पर उठ चुके हैं सवाल
आपको बता दें कि, इससे पहले चावल की गुणवत्ता खराब होने का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में प्रदेश के कई जिलों में खराब चावल सप्लाई किए जाने पर पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन, अब तक उसपर भी पूर्ण रूप से कार्रवाई नहीं की गई है। इसी बीच इतना खराब गुणवत्ता का गेहूं बांटे जाने का मामला जिम्मेदारों की उदासीनता की इंतहा बयां करता है।
Published on:
22 May 2021 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
