
Negligence in Katni district due to river revival
कटनी. शहर की जीवनदायनी 'कटनी नदी' (Katni river) का धारा अविरल रहे। (River revitalization) शहर वासियों की हमेशा नदी से प्यास बुझती रहे और नदी के किनारे लगे खेतों में नदी के पानी से सिंचाई के बाद खेत लहलहाते रहें इस मंशा को लेकर कटनी जिले में नदी पुनर्जीवन का काम चल रहा है। इस महत्वपूर्ण काम को लेकर जिले में अफसर अब भी बेपरवाह हैं। अभी भी काम में तेजी नहीं आई है। जानकारी अनुसार कटनी नदी जिले के सभी छह ब्लॉकों में एक लाख 61 हजार हेक्टेयर से अधिक कैचमेंट एरिया है। यह नदी 96.4 किलोमीटर जिले की सीमा में बहती है। बारिश का सीजन समाप्त होते ही कुछ माह के बाद नदी की सांसें थमले लग जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए ही नदी पुनर्जीवन प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत 20 हजार 33 कामों को पांच साल में पूर्ण कराना है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1736 प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। जिसमें बोल्डर चैकडेम, गली प्लग, कंटूर ट्रैंच का काम होना था। मई माह से काम चल रहा है, लेकिन महज 81 काम ही पूर्ण हो पाए हैं। इन प्रजोक्टों में काम करने वालों को मजदूरों को देरी से भुगतान, मैटेरियल सप्लाई करने वालों के भुगतान में देरी के कारण भी समस्या हो रही है।
यह है नदी पुनर्जीवन का उद्देश्य
इस योजना से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के साथ किसानों के खेतों को पानी उपलब्ध कराना है। इसमें चैकडेम, गली प्लग, कंटूर ट्रैंच आदि के माध्यम से 60 प्रतिशत बारिश का पानी रोककर भूमि में समाहित करना है, ताकि तल स्तर बढ़ सके। इसके अलावा बारिश व बारहमासी नालों को कटनी नदी से जोड़कर 0.6 मीटर तक पानी का स्तर बढ़ाना है, ताकि नदी की धारा अविरल बहती रहे।
खास-खास:
- मई में स्वीकृत हुए हैं नदी पुनर्जीवन के लिए 4 हजार 207 काम।
- 115 माइक्रो वॉटर शेड पर होना है काम, अधिकांश पड़े हैं अधूरे।
- 305 गांव में चलना है नदी पुनर्जीवन योजना के तहत काम।
- जनवरी माह में शुरू किया गया था मनरेगा मद से काम।
इनका कहना है
नदी पुनर्जीवन में बहुत सारे काम होने हैं। मनरेगा से जितने काम होने हैं वे हो रहे हैं। प्राप्त निर्देशों के आधार पर काम चल रहे हैं। काम का सिलेक्शन करके मनरेगा को दे दिया जाता है फिर ग्राम पंचायत से काम हो रहे हैं।
सूरज शर्मा, नोडल अधिकारी नदी पुनर्जीवर।
नदी पुनर्जीवरन बड़ा प्रोजेक्ट है। पांच साल में 20 हजार से अधिक काम होने हैं। इस साल 1736 काम होने थे। 81 पूर्ण हो गए हैं। काम में तेजी लाई जाएगी। ग्राम पंचायतों को विशेष निर्देश दिए जाएंगे।
डॉ. संतोष बाल्मीक, जिला मनरेगा अधिकारी।
Published on:
26 Sept 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
