26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में भांजी ने दिया बच्चे को जन्म, दुष्कर्मी मामा गिरफ्तार

MP News : रीठी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। 3 महीने पहले प्रसव हुआ था। पास्को एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को पहुंचाया जेल।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News : अपनी सगी बहन की बेटी यानी भांजी के साथ लंबे समय तक जबरन शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी मामा को मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रीठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने ट्रेन में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने मौसा के साथ खंडवा से कटनी लौट रही थी।

8 जनवरी को ट्रेन में सफर के दौरान ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ट्रेन में प्रसव होने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजन को दी।

यह भी पढ़ें- एमपी में एक साथ 4 सड़क परियोजनाएं मंजूर, 4 लेन बनेंगी सड़कें, सीएम मोहन ने जताया केंद्र का आभार

दो साल तक बनाता रहा जबरन संबंध

रीठी पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके सगे मामा ने पिछले दो साल उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी उसे धमकाता और डराने का प्रयास करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात ब्लास्ट केस : एक साथ जलीं 18 चिताएं, चारों तरफ से आ रही थीं रोने-बिलखने की आवाजें

पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया

आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।