
Illegal mining of sand in Barhi and Badwara police station area
कटनी. मझगवां तिराहा, बसाड़ी तिराहा, बंजारी मोड़ और अमाड़ी मोड़ पर 8-9 जनवरी की आधी रात कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए रेत के अवैध परिवहन के 27 वाहनों में 15 ट्रकों को एनकेजे पुलिस द्वारा छोडऩे का मामला शुक्रवार को और गरमा गया। पूरे मामले को लेकर पत्रिका में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए एसपी मिथिलेश शुक्ला को पत्र लिखकर जानकारी मांगी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एनकेजे टीआइ को बुलाकर जानकारी ली। एनकेजे टीआइ रोहित डोंगरे ने बताया कि 15 ट्रकों पर और कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर माइनिंग को भेज रहे हैं। तो माइनिंग के उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने बताया कि थाने से गाडिय़ों को छोडऩे के बाद प्रतिवेदन क्या मतलब।
एडीएम ने कहा एसडीएम देंगे तथ्यात्मक रिपोर्ट, एसडीएम बोले नहीं है जानकारी:
रेत पर कार्रवाई और वाहनों को छोडऩे पर जिला प्रशासन और पुलिस बैकफुट पर है। पूरे मामले को लेकर एडीएम आर उमामहेश्वरी ने बताया कि इस मामले में एसडीएम कटनी धर्मेंद्र मिश्रा को एनकेजे पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने कहा है तो एसडीएम ने पूरे मामले पर कहा कि इस बारे में जानकारी ही नहीं है।
रेत के अवैध परिवहन पर आधी रात कार्रवाई के बाद पकड़े गए 27 वाहनों में 15 वाहनों को एनकेजे पुलिस द्वारा छोड़े जाने मामले महकमे में भोपाल तक हड़कंप है। बताया जा रहा है कि इस मामले में उच्चाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अब पूरे मामले में लीपापोती की तैयारी चल रही है।
कटनी कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद 15 ट्रकों को पुलिस द्वारा छोड़े जाने मामले में रिपोर्ट मांगी है। एसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विजयराघवगढ़ तहसील के घुनौर में महानदी तट पर 550 ट्राली रेत का अवैध भंडार मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद विजयराघवगढ़ एसडीएम ने कार्रवाई कर रेत के अवैध भंडारण को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान घुनौर में 250 ट्राली और बरुआ में 3 सौ ट्राली रेत का अवैध भंडारण जब्त किया है।
गुरूवार रात कुठला पुलिस ने 6 ट्रक बाक्साइड पकड़ा है। पुलिस के अनुसार वाहन में टीपी तो था, लेकिन ओवरलोड खनिज का परिवहन किया जा रहा था। सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवाकर प्रकरण खनिज विभाग को भेजा जा रहा है।
Published on:
12 Jan 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
