
passenger train, station, bhusaval, katni, passenger, katni news
कटनी। कटनी से जबलपुर, इटारसी व भुसावल के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे गाड़ी संख्या 11127/11128 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर को फिर पटरियों पर दौड़ाने जा रहा है। ये पैसेंजर ट्रेन 1 अप्रैल से फिर शुरू हो रही है। इस ट्रेन को दोबारा शुरू होने में 2 साल का वक्त लगा। दो साल बाद इस पैसेंजर ट्रेन को नए कलेवर में पटरियों पर उतारा जा रहा है। अबकी बार जब ये ट्रेन पटरियों पर उतरेगी तो केवल जनरल बोगी के साथ नहीं उतरेगी बल्कि इसमें स्लीपर और एसी कोच भी होंगे। इस पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से कटनी से भुसावल के बीच छोटे स्टेशनों के लोगों को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि साल 2020 के मार्च महीने से भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर ट्रेन को कोरोना के कारण रेलवे ने बंद कर दिया था। इसका सीधा असर कटनी से भुसावल के बीच पडऩे वाले छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों पर पड़ा। उनके लिए भारी परेशानी खड़ी हो गई थी। इन यात्रियों को शहरों तक जाने के लिए बस, टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। इससे उनका समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहे थे लेकिन अब 1 अप्रैल से भुसावल से कटनी और कटनी से भुसावल पैसेंजर गाड़ी संख्या 11127/11128 ट्रेन फिर शुरू होगी।
इन स्टेशनों में रुकेगी ये पैसेंजर ट्रेन
कटनी से भुसावल के बीच यह पैसेंजर ट्रेन अधिकांश छोटे-छोटे स्टेशनों में ठहराव लेकर चलेगी। जिसमें माधव नगर रोड, निवार, सारंगपुर, स्लीमनाबाद रोड, डुंडी, सिहोरा रोड, गोसलपुर, देवरी, अधारताल, जबलपुर, मदनमहल, भेड़ाघाट, भिटौनी, विक्रमपुर, श्रीधाम, करकबेल, बेलखेड़ा, घाटपिण्डरई, नरसिंहपुर, करेली, बोहानी, गाडरवारा, सालीचौका रोड, जुन्हेटा, बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, गुरमखेड़ी, बगरातवा, सोनतलाई, गुर्रा, इटारसी, दुलरिया, धरमकुंडी, बानापुरा, भैरोंपुर, पगढाल, टिमरनी, चारखेड़ा, हरदा, पलासनेर, मसनगांव, भिरंगी, खिरकिया, डगरखेड़,ए विरुड, छनेरा, चारखेड़ा खुर्द, सुरगांव बंजारी, तलवडिय़ा, मथेला, खंडवा, बडग़ांव गुजर, डोंगरगांव, सागफाटा, नेपा नगर, बुरहानपुर, वाघोड़ा, रावेर, निम्भोरा व सावदा स्टेशन शामिल है।
ये रहेगी ट्रेन की समयसारिणी
1 अप्रैल को भुसावल स्टेशन से 11.10 बजे निकलेगी और 14 बजे खंडवा पहुंचेगी। इसके बाद 14.05 बजे खंडवा से निकलेगी और 14.15 बजे मथेला पहुंचेगी। 14.17 बजे मथेला से निकलेगी और 19.50 बजे इटारसी पहुंचेगी। 20 बजे इटारसी से निकलेगी और अगले दिन रात 2 बजे जबलपुर व सुबह 4.50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11128 कटनी-भुसावल पैसेंजर 2 अप्रैल को कटनी स्टेशन से 23.50 बजे निकलेगी और रात 2.25 पर जबलपुर तथा अगले दिन 09.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। 09.20 बजे इटारसी से निकलेगी और 11.28 बजे हरदा पहुंचेगी। 11.30 बजे हरदा से निकलेगी और 15.14 बजे मथेला पहुंचेगी। 15.16 बजे मथेला से निकलेगी और 15.25 बजे खंडवा पहुंचेगी। 15.30 बजे खंडवा से निकलेगी और 18.35 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी।
Published on:
31 Mar 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
