29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका सर्वे टॉक शो: सर्वे ने दिखाया आइना, राजनीतिक दलों की बढ़ी चिंता, देखें वीडियो

पत्रिका टॉक शो में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आमजनों ने बेबाकी से रखी अपनी बात

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 04, 2018

Election Talk Show Katni

Election Talk Show Katni

कटनी. तीन प्रदेशों में पत्रिका ने ४५ हजार मतदाताओं पर किए गए सर्वे से आमजन की नब्ज टटोली है। सर्वे के आधार पर शहर की राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों, समाजसेवियों व आमजनों के बीच पत्रिका कार्यालय में टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें सत्ता पक्ष, विपक्ष के अलावा अन्य पार्टियों व समाजसेवियों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने जहां अपनी उपलब्धि गिनाई तो वहीं कांग्रेस व अन्य दलों के लोगों ने जिले में अवैध खनन, विकास की धीमी गति के साथ प्रदेश स्तर पर भी चलाई जा रही योजनाओं को महज घोषणाएं कहा। उन्होंने पत्रिका के सर्वे को वर्तमान की सच्चाई बताया।


इनका कहना था
प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है और उसी के चलते प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। जनता की बात है तो यदि कहीं कुछ कमी रह जाती है तो उसे समय रहते पूरा किया जा सकता है।
सुकीर्ति जैन, पूर्व विधायक भाजपा
-----------------
जनता का मत एकदम सही है। विकास के नाम पर सिर्फ बातें हो रही हैं और उसके कई उदाहरण इसी शहर में मौजूद हैं। जनता समझ गई है और आने वाले दिनों उसका असर दिखाई देगा।
प्रियदर्शन गौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
------------------
हंडी में पकने वाले चावल के एक दाने को देखकर ही उसके पकने का अंदाजा लगाया जाता है। तीन राज्यों में हुए सर्वे में भले ही ४५ हजार लोगों ने अपनी राय दी है लेकिन वही वास्तविक रूप से जनता का मत है।
राकेश जैन कक्का, कांग्रेस नेता
---------------
हर बार कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट बढ़ोत्तरी पर सरकार पुरस्कार पा रही है। हकीकत यह है कि प्रदेश का किसान परेशान है और उसकी परेशानी सरकार नहीं दे रही है। हर साल कितने किसान फांसी लगा रहे हैं।
विजय पटेल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस
----------------
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खराब है। योजनाएं कागजों में चल रही हैं और आम जनता परेशान है। अवैध खनन जोरों पर है और कोई देखने वाला नहीं है। जनता सरकार से परेशान हो चुकी है।
अजय गौंटिया, जिला पंचायत सदस्य
------------------
सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था, आज तक पूरा नहीं हुआ। शिक्षा के लिए शहर में ही कोई सुविधा नहीं है। छात्र अच्छी शिक्षा के लिए परेशान हैं। जनता सरकार से खुश नहीं है।
अंशू मिश्रा, अध्यक्ष एनएसयूआई
---------------------
सर्वे जनता की मन की बात है। आमजन जो पांच साल में देखते हैं, सोचते हैं वहीं सामने रखते हैं। पत्रिका का सर्वे कहीं न कहीं लोगों का मत है, जिसका फर्क आने वाले दिनों में देखने में मिलेगा।
डॉ. पारस जैन, शिक्षाविद
-----------------
प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। आमजन, किसानों व गरीबों के हित में सरकार काम कर रही है। सर्वे कुछ लोगों का मत है और आम जनता सरकार के काम से खुश है।
अंजनेय तिवारी, अभाविप सदस्य
-------------------
ग्रामीणों क्षेत्रों में सर्वे के दौरान हां और न में जवाब देने पर ही पूरे बात सामने नहीं आती है। सरकार अच्छा काम कर रही है और उसका असर भी देखने को मिलेगा। प्रदेश भर में विकास बढ़ा है।
विनीत सोनी, अभाविप सदस्य
-------------------
पत्रिका का सर्वे जनता का मत है। जनता ने अपनी बात रखी है और कहीं ने कहीं सरकार को लेकर उसकी नाराजगी है। जनता कुछ मुद्दों पर परेशान हैं और लोगों की राय ही सर्वोपरि है।
रेखा अंजू तिवारी, समाजसेवी
------------------
प्रदेश के साथ जिले के भी कई मुद्दों पर जनता का रूख सरकार को लेकर ठीक नहीं है। किसी भी बात पर अपना पक्ष रखना सभी का हक है और जनता ने अपनी बात पत्रिका के सामने रखी है।
प्रीति सेन, समाजसेवी
-------------------
नगर में कांग्रेस पार्षदों ने मेहनत करके विकास के कार्य कराए हैं। शहर में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है और इसके चलते कांग्रेस आगामी समय पर मजबूती से प्रदेश में आएगी।
राजकिशोर यादव, कांग्रेस पार्षद
----------------------
सरकार से जनता यदि नाखुश है तो विपक्ष की भूमिका से भी खुश नहीं है। ऐसे में उसके पास आने वाले दिनों में विकल्प चुनने की भी समस्या होगी। विपक्ष ने अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन नहीं किया है।
नीलम जगवानी, समाजसेवी
-------------------
छात्रों के लिए बनाई गई योजनाएं धरातल पर ही हैं। हम शिक्षा के लिए महानगरों पर आश्रित हैं और शहर में कोई भी अच्छी शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर युवा भी चिंतित हैं।
अतीत तिवारी, छात्र
------------------
शहर में भी विकास के कई काम अधूरे पड़े हैं। चाहे वह पुल का मामला हो या अन्य बड़े काम। आमजनता को सुविधाएं चाहिए और उस अनुरूप उन्हें सुविधाएं मिल नहीं पा रही हैं।
आदेश सोनी, स्थानीय नागरिक
----------------
जनता का मत अभी जान पाना कठिन होता है। विकास हुआ है या वह किस पार्टी से खुश या नाखुश है, यह कहना उचित नहीं होगा। आने वाले समय में ही इसका खुलासा हो सकेगा।
आराधना तिवारी, समाजसेवी
------------------
शहर में ही विकास के कार्य धीमे हैं। जिन काम को पहले पूरा होना था, उनको प्राथमिकता में कराना था लेकिन उनपर ध्यान कम दिया जा रहा है। जिससे आम जन परेशान हैं।
प्रकाश कैथवास, स्थानीय निवासी
--------------------
प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैंं। विपक्ष की भूमिका पर भी सर्वे में जनता ने सवाल उठाए हैं तो कहीं न कहीं उसका फर्क पड़ेगा। दोनों ही ओर से जनता का मत अभी पूरी तरह से समझ नहीं आएगा।
पं. अरविंद तिवारी, समाजसेवी