paddy purchase pending: समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी से संबंधित लंबित भुगतान को लेकर जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भुगतान न होने से खरीदी प्रभारियों और समितियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस अवधि में भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो इसका पूरा दायित्व डीएम नान का होगा।