20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशीन में फूंक मारते ही कैप्चर हो जाएगी शराबी की फोटो, एंड्रायड मोबाइल की तरह करेगा काम

-शराबी वाहन चालकों द्वारा पी हुई शराब की मात्रा जानने भी नहीं लगाना पड़ेगा डॉक्टरों के चक्कर -यातायात पुलिस को मिली नए टेक्नॉलाजी के 10 शराब मापी यंत्र  

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police

कटनी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पता लगाने के लिए यातायात पुलिस को अब परेशान नही होना पड़ेगा। पकड़े जाने पर शराबी का मुलाहिजा कराने भी डॉक्टर के पास ले जाने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। यह सब होगा यातायात पुलिस को मिले नई तकनीक के 10 ब्रीथ एनालाइजर (शराब मापी यंत्र) से। जिले में आए इस यंत्र को चलाने के लिए प्रशिक्षण भोपाल में दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक वाहन चलाने वाले चालक ने शराब पी है या नही। इसका पता लगाने के लिए यातायात पुलिस के पास जो पुराने संसाधन है, उससे जांच करने वाले में समय लगता है। साथ ही पुलिस जिस व्यक्ति को पकड़कर ले जा रही वही शराबी है या नही इस पर भी संशय बना रहता है। चालक ने कितना शराब पिया है, इसके लिए डॉक्टर के पास मुलाहिजा के लिए ले जाना पड़ता है। अब यातायात विभाग को मिले नए शराब मापी यंत्र से बहुत सारी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाएगा।

जिले की एक किशोरी को सोशल मीडिया से मुरैना के लड़के से हुआ प्यार, घर से साढ़े छह लाख रुपये लेकर भागी, पहुंची दिल्लीhttps://www.patrika.com/katni-news/teenager-falls-in-love-with-morena-s-boy-on-social-media-5146223/

एंड्राइड स्मार्ट फोन की तरह होगा ब्रिथ एनालाइजर
शराबी वाहन चालकों का पता लगाने के लिए यातायात पुलिस को जो 10 कैमरे दिए गए हैं वे एड्रांइड स्मार्ट फोन की तरह होगा। वाहन चालक के मुंह में लगाते और फूंक मारते ही वाहन चालक की फोटो कैप्चर हो जाएगी। चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी है इसकी भी एक पर्ची निकल आएगी। इससे पुलिस को शराबी कार्रवाई आसान होगी। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के पास जो कैमरा था उसमें शराबी चालक की फोटो नहीं आ पाती थी।

-शराबियों का पता लगाने के लिए नई तकनीक के 10 शराब मापी यंत्र आए हुए हैं। इनको चलाने के लिए भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही इनका इस्तेमाल किया जाएगा।
ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक।