28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 हजार 30 लोगों ने पीएम आवास में किया गृहप्रवेश, प्रभारी मंत्री ने कहा यह सबसे बड़ा दिन

पीएम आवास योजना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का हुआ वर्चुअल प्रसारण.

2 min read
Google source verification
pm awas

प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकानों में गृहप्रवेश आयोजन.

कटनी. प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकानों में गृहप्रवेश का वृहद आयोजन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर पूरे जिले में 23 हजार 30 हितग्राहियों ने गृहप्रवेश किया। पीएम आवास योजना में गृहप्रवेश का जिलास्तरीय कार्यक्रम जुहली में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज का दिन उन आवासहीन गरीबों के जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन है जो आज अपने खुद के घर में रहने के लिए गृहप्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनरात गरीब, मजदूरों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में सभी वर्गों के लिए जनहितैषी एवं जन कल्याणकारी योजना व कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

पीएम आवास योजना में गृहप्रवेश आयोजन प्रदेशस्तर पर हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से हितग्राहियों को वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के हर आवासहीन गरीब का खुद का पक्का मकान होगा। इसके लिए 10 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल तक आवासहीन गरीबों के लिए हर वर्ष प्रदेश में 10 लाख पक्के मकान बनाए जाएंगे।

कटनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, जिला पंचायत प्रशासनिक समिति प्रधान ममता पटेल, जनपद पंचायत कटनी के प्रशासनिक समिति प्रधान शैलेष कन्हैया तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, जुहली पंचायत की प्रशासनिक समिति प्रधान कौशल्या मांझी, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

जिले के विकासखंडों में सर्वाधिक 5 हजार 583 हितग्राही विकासखंड बड़वारा के हैं, जिन्होंने मंगलवार को गृहप्रवेश किया। जबकि रीठी विकासखंड के 3066 हितग्राहियों ने, विजयराघवगढ़ के 3580 हितग्राहियों और कटनी विकासखंड के 2094 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से बने नए घर में गृहप्रवेश किया। वहीं बहोरीबंद के 4287 और ढीमरखेड़ा विकासखंड के 4420 हितग्राहियों ने सजे संवरे नए घरों में प्रवेश किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम जुहली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के समापन के बाद जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही पुनीराम बर्मन के नए बने घर पहुंचकर पारंपरिक तरीके से गृहप्रवेश कराया। यहां प्रभारी मंत्री ने पुनीराम को तिलक लगाकर माला पहनाया और नए मकान की पूरे परिवार को बधाई दी। उन्होंने बालिका के साथ फीता काटकर गृहप्रवेश कराया और पुनीराम के नए मकान का अवलोकन भी किया।

झलकियां
- प्रभारीमंत्री जगदीश देवड़ा ने दीप प्रज्जवलन और कन्या पूजन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ.
- कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जुहली गांव में पेयजल समस्या सहित अन्य मांगें रखीं। जिसपर प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को तीन दिन के अंदर गांव में नवीन नलकूप का खनन कराने के साथ ही टंकी निर्माण के लिए भी राशि की स्वीकृति प्रदान की।
- जुहली के हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना भी जल्द कराने का आश्वासन दिया।
- अंधा तालाब से बाईपास तक सड़क निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति प्रदान की।
- कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 323, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 518, आयुष्मान के 6306, गांव की बेटी के 48, कल्याणी पेंशन के 13, खाद्यान्न पर्ची के 652, स्ट्रीट वेंडर व सीसीएल के दो-दो हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।