
अगर आप भी रस्ते चलते लिफ्ट देते हैं तो सावधान ! इस शख्स के साथ जो हुआ वो कर देगा हैरान, VIDEO
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले कुठला थाना इलाके में स्थित पहलवान ढाबा के पास कार चालक के साथ हुई चाकूबाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि 25 सितंबर को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई कि पहलवान ढाबा के पास पन्ना रोड में एक व्यक्ति के साथ दो लड़कों ने मारपीट कर दी, जिससे घायल व्यक्ति रास्ते के किनारे पड़ा हुआ है।
सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर घायल को मेडीकल सुविधा मुहिया कराई। आहत व्यक्ति का नाम पता पूछने पर पता चला कि उसका नाम 30 वर्षीय संजय पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी ग्राम कुरवारा थाना उचेहरा जिला सतना का रहने वाला बताया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार बाद युवक को जबलपुर रेफर कर दिया, जहां अब भी युवक का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में भूकंप के झटकों से दहशत, हिली धरती
एक्शन में आई पुलिस
मामले की जानकारी लगते ही कुठला थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपियों को तलाशने के लिए अलग-अलग टीमें गठीत की। घटना का मुआयना करने के लिए पीड़ित संजय पटेल की गाड़ी की तलाश ली गई, जिसमें पुलिस को एक बैग पड़ा मिला। बैग की तलाशी में दो में से एक आरोपी की पहचान मिल गई। बैग में रखे आधार कार्ड मिला, जिसमें आरोपी का नाम 20 वर्षीय निर्भय लखेरा पिता विकास चंद लखेरा निवासी सीतापुर चित्रकूट चौकी सीतापुर थाना कोतवाली करबी उत्तर प्रदेश निकला। इसके बाद पुलिस पड़ताल में दूसरे आरोपी की पहचान बाल अपचारी निवासी सीतापुर थाना कोतवाली करबी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
आरोपियों ने किया कबूल
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन छूट जाने के कारण हम अपने दोस्त से मिलने अजयगढ़ गए थे। यहां से हमने कार चालक से रेलवे स्टेशन कटनी से लिफ्ट ली और ड्रायवर से किराए की बात को लेकर विवाद हो गया, जिसपर हमने अपने पास रखे चाकू से उसपर हमला कर दिया। घटना के बाद हम दोनों नजदीक के खेतों में छिप गए। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर हम वहां से फरार हो गए। हालांकि, घटना स्थल से पुलिस को हमले में इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू मिल गयास जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।
Published on:
03 Oct 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
