24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीओपी, सीएसपी, दो थाना प्रभारी सहित 50 पुलिसकर्मी तलाश रहे लुटेरे

रीठी के बिरुहली जगंल में हुई लूट के मामले में रातभर चली दबिश और सर्चिंग अभियान, संदिग्ध पुलिस गिरफ्त में, आज हो सकता है मामले का खुलासा

2 min read
Google source verification
mp police

Police officers looking for robbers

कटनी. रीठी थाना क्षेत्र के बिरुहली जंगल में हथियारबंद पारधियों द्वारा की गई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने पुलिस ने बीती रात दबिश देते हुए सर्चिंग अभियान चलाया। एसडीओपी स्लीमनाबाद कमला जोशी, सीएसपी विजयप्रताप सिंह, कुठला थाना प्रभारी समरजीत सिंह, इंद्रेश त्रिपाठी सहित थानों व लाइन के करीब ५० पुलिसकर्मी लुटेरों की तलाश में जुटे रहे। अफसरों की टीम ने बीती रात रीठी के पटेहरा, बिरुहली, कूडो सहित अन्य स्थानों में पारधियों के ठिकानों पर दबिश दी। जंगल में भी लुटेरों की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूट में शामिल कुछ संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें लूटी गई राशि, कार सहित अन्य सामान को लेकर पूछताछ जारी है। वारदात में पूरी तरह से पारधियों के गिरोह द्वारा अंजाम देना सामने आया था, जिसके बाद से ही पारधियों के डेरे पर अफसरों की दबिश जारी रही। उल्लेखनीय है कि २६ जून की शाम महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी जानेश्वर गाणे, युवराज गाणे, सचिन पावर व प्रदीप लुहार को अज्ञात हथियारबंद एक दर्जन से अधिक लुटेरों ने नागमणि बेचेनेकी लालच देकर मारपीट कर लूट लिया था। लुटेरे १ लाख रुपए, कार सहित दो मोबाइल लूटकर ले गए थे। जानेश्वर व युवराज पिता-पुत्र है और युवराज महाराष्ट्र पुलिस में आरक्षक हैं।पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित
वारदात में घायल जानेश्वर और युवराज भागकर एक आटो में सवार होकर बस स्टैंड पहुंचे थे। यहां चौकी में प्रआ दुर्गादत्त मिश्रा और दिनेश बघेल को पूरा घटनाक्रम बताया था। आरक्षकों ने पीडि़तों की फरियाद सुनने की बजाय उन्हें चौकी से चलता कर दिया। इस लापरवाही पर एसपी अतुल सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
इनका कहना
लुटेरों की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे हैं। धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई है। कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है।
विवेककुमार लाल, एएसपी