
7 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, पूरा शहर सड़कों पर उतरा, कहा- आरोपी को अभी देंगे फांसी
मंदसौर। किसान आंदोलन के बाद अब मध्यप्रदेश का मंदसौर 7 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सुर्खियों में आ गया है। घटना के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वे आरोपी को जनता के हवाले करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सुबह से ही तनाव की स्थिति को देखते हुए कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को स्कूल से गायब हुई 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को झकझौर दिया है। आरोपी बच्ची को स्कूल से उठा ले गया और बस स्टैंड के पीछे स्थित झाड़ियों में उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसने बच्ची के शरीर को इतनी जगह से नोंचा था कि पूरे शहर में उसके नाखून और कांटों के घाव पाए गए हैं। मासूम बच्ची का गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बच्ची को मरा हुआ समझकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले मंदसौर के अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है। इस समय बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग
मंदसौर में दिन दहाड़े हुए इस घटना के बाद गुरुवार को पूरा शहर सड़कों पर उतर आया। लोगों का गुस्सा साफ देखा जा रहा था। वे लोग प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। लोग आरोपी को तुरंत फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। कई लोगों ने कहा कि आरोपी को हमारे हवाले कर दो, हम इसी वक्त उसे फांसी की सजा देंगे। इसके अलावा कई लोगों ने बीच चोराहे पर गोली मारने की बात कही। गुस्साए लोगों को पुलिस समझाने-बुझाने का प्रयास करती रही।
बाजार बंद, व्यापारी सड़कों पर
आरोपी को जनता के सामने पेश करने और फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। व्यापारी भी पूरे शहर की दुकानें बंद करके सड़कों पर जमा हो गए हैं। मंदसौर शहर सहित पिपलियामंडी, कयामपुरा, दलोदा और जावरा तक बंद का असर है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, तनाव बरकरार
सुरक्षा बनाए रखने के लिए रतलाम सहित मंदसौर, नीमच और जावरा का अतिरिक्त पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। इधर, एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी को भी शांति भंग नहीं करने दी जाएगी। जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 20 दिन में चालान पेश करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराने की बात कही है ताकि लोग शांत हो जाए।
आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगा पेश
पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरप्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोर्ट परिसर के आसपास लोग धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस ने आक्रोश को देखते हुए आरोपी को शहर सीमा से बाहर किसी थाने में छुपाकर रखा है, जिसे वे लोगों को शांत करने के बाद ही कोर्ट में पेश करेंगे।
वकील नहीं लड़ेंगे आरोपी का केस
इधर, गुस्साए मंदसौर के वकील भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। वकीलों ने ऐलान किया है कि वे आरोपी को बचाने के लिए कोई केस नहीं लड़ेंगे।
ऐसे हुई वारदात
मंगलवार को सात साल की एक बच्ची स्कूल गई थी। उसके दादा उसे स्कूल पहुंचाकर आए थे। जब शाम को उसे परिजन स्कूल लेने गए तो वो स्कूल में नहीं मिली। हैरान-परेशान परिजनों ने सभी जगह बच्ची को ढूंढा, लेकिन वह मंदसौर बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास स्थित नाले के पास कटीली झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली।
CCTV के जरिए हुई आरोपी की पहचान
स्कूली बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का नाम इमरान, पिता जहीर खान मदारपुरा (20) बताया गया है। आरोपी इमरान को नशे की आदत है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। एक ही कैमरा चल रहा था, उसी के आधार पर आरोपी की पहचान हो सकी। अन्यथा आरोपी का पता करना मुश्किल हो जाता।
तीन घंटे तक की बेरहमी
बच्ची स्कूल के बाहर खड़ी थी। यह देख आरोपी बच्ची के पास पहुंचा और मिठाई दिलाने का लालच देकर ले गया। आरोपी इमरान लक्ष्मण दरवाजे के पास स्थित कांटों की झाड़ियों के पास ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने तीन घंटे तक बच्ची के साथ ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने बच्ची का गला भी दबाने की कोशिश की। उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बाद में बच्ची को मरा समझकर आरोपी उसे कांटी की झाड़ियों में ही छोड़कर भाग निकला।
राहगीर ने दी बच्ची की सूचना
पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई, वहां चारों तरफ काटों से घिरी झाड़ियां हैं। पुलिस ने घटना स्थल से बच्ची का स्कूल बेग, पानी कीबोतल और शराब की बोतल भी जब्त की है। बताया गया है किसी राहगीर ने बच्ची की कराहने की आवाज सुनकर पुलिस को खबर दी है।
मुख्यमंत्री ने की डाक्टरों से बात
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची का हाल जानने के लिए डाक्टरों से बात की। इधर, मुख्यमंत्री ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही है।
यह भी है खास
-ज्ञापन देने के बाद भीड़ शहर के कई गलियों में नारेबाजी करती और गुस्से उत्पात मचाते देख पुलिस ने खदेड़ा।
-मंदसौर शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल वितरण बंद। किसी को नहीं दिया जा रहा पेट्रोल।
-आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।कोर्ट परिसर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात।
-रतलाम सहित मंदसौर, नीमच और जावरा का अतिरिक्त पुलिस बल शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात।
-मंदसौर शहर सहित पिपलियामंडी, कयामपुरा, दलोदा और जावरा तक बंद का असर।
-वकीलों ने भी आरोपी के केस का बहिष्कार किया है।
-20 दिन में चालान पेश करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जाएगा।
Published on:
28 Jun 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
