
MP police
कटनी. बंधी गांव में महिला की हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके चलते पुलिस अब संदेही का नार्कों टेस्ट कराएगी। उसके लिए सोमवार को न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा और अनुमति के बाद संदेही का टेस्ट होगा। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी स्टेशन में 31 जनवरी की रात हुई ऊषा तिवारी पति प्रेमसागर तिवारी 55 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। उस दौरान घर में कोई नहीं था और उसका बेटा गांव में मानस पाठ में गया था। मामले में किसी नजदीकी का हाथ होने की आशंका को लेकर पुलिस पिछले डेढ़ माह से जांच कर रही है लेकिन अभी तक हत्यारे का कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में पुुलिस ने गांव के एक सैकड़ा लोगों से अभी तक पूछताछ की है। साथ ही मौके पर मिले कपड़े आदि भी टेस्ट के लिए लैब भेजे गए हैं। मामला न सुलझ पाने के चलते अब पुलिस ने संदेहियों का नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया है।
इनका कहना है...
बंधी स्टेशन में 31 जनवरी की रात हुई महिला की हत्या में अब तक कोई ठोस सुराग नही मिले हंै। संदेही का नार्को टेस्ट कराने के लिए सोमवार को न्यायालय मेंं आवेदन पेश किया जाएगा। न्यायालय की अनुमति मिलते ही संदेही का टेस्ट कराया जाएगा।
सीके तिवारी, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद
Published on:
16 Mar 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
