27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्यनारायण मंदिर के समीप शराब दुकान खुलने से आंदोलित हुईं महिलाएं व लोग, किया चक्काजाम, देखें वीडियो

आबकारी विभाग सहित पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, सहायक आबकारी अधिकारी द्वारा दुकान बंद करने के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 03, 2025

protest against liquor shop

protest against liquor shop

कटनी. खिरहनी फाटक के आगे मुख्य मार्ग में सत्यनारायण मंदिर, साईं मंदिर व दुर्गा मंदिर के समीप रबर फैक्ट्री रोड मोड़ के पास नियमों को ताक पर रखकर आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान खोले जाने की अनुमति दे दी गई थी। शराब दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा था। मंगलवार को स्थानीय पार्षद प्रेमबाई रजक, डब्बू रजक सहित स्थानीय लोगों ने कलेक्टर, एसपी, आबकारी विभाग, कोतवाली टीआई को ज्ञापन देकर शराब दुकान खोले जाने पर तत्काल रोक लगाने मांग की थी। स्थानीय लोगों की मांग के बाद भी आबकारी विभाग व प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों में बुधवार को आक्रोश भडक़ उठा।
रात में शराब बिक्री शुरू होने होने से लोग उद्वेलित हो उठे और बुधवार सुबह से चक्काजाम कर दिया। बुधवार सुबह 10 बजे से क्षेत्र की महिलाएं सडक़ों पर उतर आईं। क्षेत्र के रबर फैक्ट्री रोड, अशोक कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी आदि लोगों ने शहर से बरही की ओर जाने वाले मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जमकर आबकारी विभाग, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी महिलाओं ने की। तत्काल शराबबंदी पर रोक लगाई जाने मांग की।

अड़े रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन को को बढ़ता देखकर आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी एसबी कोरी, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को समझाइश देने का प्रयास करते रहे, लेकिन महिलाएं व स्थानीय लोग इस बात पर अड़े रहे कि किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। जब तक शराब दुकान को बंद नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा और लगातार प्रदर्शनकारी उग्र हो रहे थे। यह देखकर के अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और फिर निर्णय लिया।

एडीओ की घोषणा के बाद बंद हुआ प्रदर्शन

मौके पर सहायक आबकारी अधिकारी एसबी कोरी ने इस बात की घोषणा की कि स्थानीय लोगों द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया जा रहा है तो शराब दुकान यहां पर नहीं खोली जाएगी। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पत्रिका ने सहायक आबकारी अधिकारी से यह सवाल किया कि जहां पर विभाग द्वारा शराब दुकान शिफ्ट करने के लिए अनुमति दे दी गई है उससे कुछ ही दूरी पर भगवान सत्यनारायण का मंदिर, मां दुर्गा का मंदिर, साई बाबा का मंदिर, अस्पताल स्कूल व सार्वजनिक स्थल हैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाली महिलाओं, बच्चों, युवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिनभर नशेडिय़ों और आसामाजिक तत्वों का डेरा रहेगा, आखिर क्यों नियमों को ताक पर रखकर अनुमति दे दी गई। इस पर सहायक आबकारी अधिकारी गोलमोल जवाब देते रहे। उन्होंने कहा कि विरोध हो रहा है तो दुकान नहीं खोली जाएगी।

मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ मस्टर्ड ऑयल का भंडारण एवं विक्रय करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना

परेशान हुए लोग

चक्काजाम के कारण लगभग 2 से तीन घंटे तक लोग परेशान रहे। मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था। शहर की ओर आने वाले लोग वह शहर से एनकेजे, जुहला बाईपास की ओर जाने वाले लोग परेशान हुए। दो दिनों से स्कूल भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी खासी परेशानी हुई। चक्काजाम खत्म होने के बाद कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने जाम को खुलवाया।

महिलाओं ने शराबबंदी की रखी मांग

शराब दुकान बंद होनी चाहिए। यहां पर खुलने वाली दुकान का लाइसेंस रद्द होना चाहिए। यहां पर दुकानें खुलने से महिलाएं, बेटियां असुरक्षिम महसूस करेंगी।
पिंकी बर्मन, स्थानीय निवासी।

कटनी ही नहीं पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद होना चाहिए। नशे से लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। बहन-बेटियां परेशान हैं। नशा समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर रहा है।
उमाभारती जायसवाल, स्थानीय निवासी।

हर हाल में शराब दुकान बंद होनी चाहिए। यह क्षेत्र बहुत अच्छा है। शराब दुकान खुलने से हर किसी को असुरक्षा हो जाएगी। बहन-बेटियां परेशान होंगी।
गायत्री दुबे, स्थानीय निवासी।

शहर में शराब की दुकानें बंद की जाएं। लाइसेंस रद्द किए जाएं। नशे के समाज में भयावह दुष्परिणाम हो रहे हैं। यहां पर किसी हाल में दुकान नहीं खुलने देंगे।
रजनी तिवारी, स्थानीय निवासी।

जिला आबकारी अधिकारी का तर्क


विभा मरकाम, जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि पहली तारीख को दुकान रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। दुकान यहां पर खुली नहीं थी। हम लोगों ने चौहद्दी नहीं लिखी थी। लोगों ने विरोध किया है तो वहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा। शराब दुकान हाइवे में न हो, 100 मीटर पर कोई ट्रस्ट का मंदिर नहीं होना चाहिए, मान्यता प्राप्त स्कूल नहीं होना चाहिए, इन नियमों को देखा जाता है।