Protest over Speed Breaker: कटनी के तिलक कॉलेज से एनकेजे रोड पर तेज रफ्तार भारी वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। लंबे समय से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे वार्डवासियों ने राम जानकी हनुमान वार्ड में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सब इंजीनियर अश्विनी पांडेय ने जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो नगर निगम कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।