प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष बेहतर और सुरक्षित सड़क के लिए नक्शा भी बनाकर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होगा और ग्रामीणों की समस्या भी। यदि उनकी मांग पर शीघ्र विचार नहीं किया जाता तो व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विजयकुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार मांझी, निक्की झारिया, बारेलाल, मनोज कुमार चौरसिया, रामगोपाल त्रिपाठी, रघुनाथ श्रीवास, महेश, विनोद, दुखीलाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।