17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरछे बायपास को लेकर बिफरे ग्रामीण, पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति

कटनी के जुहला बायपास का मामला, एसडीएम जेपी धुर्वे की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Jan 03, 2017

juhla bypass protests by villagers

juhla bypass protests by villagers

कटनी। जुहला बायपास सड़क को सीधा न बनाए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार की सुबह फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों का प्रदर्शन उग्र होते देखे पुलिस-प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। एसडीएम जेपी धुर्वे की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि सड़क निर्माण ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए नहीं किया जाता तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किए जाने आश्वासन दिया है।


यह है मांग

राजमार्ग क्रमांक 78 मे जुहला के पास बाइपास को सीधा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों रे मांग रखी है कि सड़क के लिए जुहला में जिस स्थान पर तिराहा बनाया जा रहा है उसमें उन्हें समस्या है। गांव के अंदर तिराहा बनने से आए दिन दुर्घटनाएं होंगी। इस स्थान पर स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां पर दिनभर लोगों का आना-जाना होता है। ग्रामीणों ने सड़क को सुरकी टैंक के पास मिलाए जाने मांग रखी है।

uhla bypass protests by villagers

ग्रामीणों ने रखा सुझाव

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष बेहतर और सुरक्षित सड़क के लिए नक्शा भी बनाकर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होगा और ग्रामीणों की समस्या भी। यदि उनकी मांग पर शीघ्र विचार नहीं किया जाता तो व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विजयकुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार मांझी, निक्की झारिया, बारेलाल, मनोज कुमार चौरसिया, रामगोपाल त्रिपाठी, रघुनाथ श्रीवास, महेश, विनोद, दुखीलाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image