
PSC exam on 16 February
कटनी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शहर में 16 फरवरी को 3 परीक्षा केन्द्रों पर (ओएमआर) आधारित विधि से दो पालियों में आयोजित होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। अपर परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा परीक्षा के लिए संभागीय पर्यवेक्षक भगत सिंह कुलेश सेवानिवृत्त आइएएस को नियुक्त किया गया है।
बता दें कि इस परीक्षा में गल्र्स कॉलेज में 300, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 296, उत्कृष्ट विद्यालय में 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में एक-एक मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात रहेगी। नायब तहसीलदार व तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक केंद्र में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पीएससी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार परीक्षा आयोजित कराएंगे। जिला कोषायल से पुलिस अभिरक्षा में प्रश्नपत्र प्राप्त कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचवाने की जिम्मेदारी निभाई जाएगी। वापसी में परीक्षा सामग्री कोषालय में जमा कराई जाएगी। तीन उडऩदस्ता दल गठित किए गए हैं। पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
इस तरह से होगी तलाशी
आयोग के निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक द्वारा तलाशी ली जाएगी। परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, धूप के चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधन इत्यादि में विविध प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। बालों को बांधने का क्लेचर व बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षासूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ कोई एक पहचान पत्र जैसे पेनकार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड व अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और परीक्षार्थी का नाम एवं अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को दी जाएगी।
केन्द्राध्यक्ष एवं उडनदस्ता दल गठित
परीक्षा में निगरानी रखने के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं उडऩदस्ते दल का गठन किया है। चयनित 3 परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ता दल के लिए प्रदीप मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर ने एक्सीलेंस के लिए प्राचार्य एम किडो, गल्र्स कॉलेज के लिए प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्राचार्य डॉ. एन वरखेडकर को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। तीनों परीक्षा केन्द्रों के उडऩदस्ता दल में सीएसपी ख्याति मिश्रा, शिवभूषण सिंह नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। उडऩदस्ता दल को प्रथम एवं द्वितीय पारी में संचालित होने वाली परीक्षाओं की जांच करना, परीक्षा केन्द्रों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने कराने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
कटनी. मध्य प्रदेश लोक सेवा इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगा। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्रों तक बंद वाहन एवं सशस्त्र पुलिस बल की अभिरक्षा में पहुंचाने के लिए राजेश अग्रहरी संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, पृथ्वीपाल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी एवं केबी मिश्रा श्रम पदाधिकारी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह रिजर्व प्राधिकृत अधिकारी के रूप में शारदा सिंह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को परीक्षा तिथि को शासकीय वाहन एवं अपने कार्यालय के एक भृत्य के साथ जिला कोषालय में सुबह 8 बजे तथा दोपहर में 12 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने, आदेशानुसार संबंधित केन्द्राध्यक्षों को दोनों सत्रों में प्रश्न पत्रों के पैकेट्स समय पर केन्द्रों में पहुंचाने के साथ ही दोनों सत्रों की गोपनीय सामग्री परीक्षा समाप्ति उपरांत केन्द्राध्यक्षों के साथ जिला कोषालय में सुरक्षित जमा कराने के निर्देश दिए है। अधिकारियों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के पश्चात आवश्यक रूप से अपने समक्ष प्रश्न पत्र के पैकेट्स खुलवा कर पैकेट्स से निकाले गये प्रश्न पत्रों की संख्या का सत्यापन करने, परीक्षा समाप्ति कर उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट्स पर अपने हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए है।
Published on:
15 Feb 2025 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
