7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खटाई में घंटाघर सडक़: 137 में 32 लोगों ने ही दिया अभ्यावेदन

Problem in Ghantaghar Katni road

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 01, 2024

Problem in Ghantaghar Katni road

Problem in Ghantaghar Katni road

शेष लोगों ने मुआवजा के लिए नहीं जमा किए दस्तावेज, परेशान हैं नगर निगम के अधिकारी, जनता भुगत रही दंश

कटनी. जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक की सडक़ वर्षों से बड़ी कष्टकारी साबित हो रही है। यहां से निकलने वाला व्यक्ति 900 मीटर की सडक़ में न सिर्फ धूल से सन जाता है बल्कि वाहन इतना हिचकोले खाते हैं, कि उनके अस्थि-पंजर हिल जाते हैं। यह सडक़ नगर निगम टेंडर के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बना रही है। इसकी मुख्य वजह है कि चौड़ीकरण का अड़ंगा है। मौके पर 7 से 8 मीटर की ही सडक़ है। यहां पर 12 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण होना है। नाली व पेवर ब्लॉक लगाए जाने हैं। इसके लिए अतिक्रमण व अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही।
नगर निगम द्वारा 137 लोगों को एक पखवाड़ा पहले नोटिस जारी किया गया था। लोगों को अधिक्रमण व अधिग्रहण के लिए मुआवजा व क्षतिपूर्ति राशि के लिए स्वत्व संबंधी दस्तावेज जमा करने व अभ्यावेदन देने के लिए कहा गया था। जानकारी हैरानी होगी कि अभी तक 32 लोगों के निर्धारित समयावधि में अभ्यावेदन आए हैं। 8 लोगों के न्यायालय में केस लगे थे, लेकिन न्यायालय से स्थगन नहीं मिला। शेष अभी तक नहीं पहुंचे हैं और ना ही नोटिस का भी कोई जवाब दिया है। ऐसे में जल्द मामला सुलझते नहीं दिख रहा।


विश्व एड्स दिवस आज: कटनी में एचआईवी-एड्स का साया, बढ़ रहा संक्रमण खतरा

कमेटी कर रही जांच
नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि जिन 37 लोगों ने अपने अभ्यावेदन दिए हैं, उनकी जांच के लिए 4 अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। समिति 3 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। आपत्ति पर क्या सुनवाई हुई इस संबंध में चर्चा की जाएगी। आपत्ति लगाने वालों को जवाब दिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।