20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की बड़ी पहल: निवार में बनेगा 50 करोड़ से गुड्स शेड यार्ड, होंगे चार रैक प्वाइंट

Rack point will be built in Niwar station

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 09, 2024

Rack point will be built in Niwar station

Rack point will be built in Niwar station

बालमीक पांडेय कटनी. रेलवे के क्षेत्र में कटनी में अब एक और बड़ी पहल शुरू होने जा रही है। एशिया का सबसे बड़ा यार्ड, चारों दिशाओं को जोडऩे वाला पांच रेलखंडों वाला जंक्शन है। देश का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर निर्माणाधीन है। इन सबके बीच अब निवार में गुड्स यार्ड बनाने के लिए रेलवे ने बड़ी पहल शुरू की है। रेलवे ने निवार में एक बड़ी फैक्ट्री को जमीन लीज पर दी थी, जिसकी लीज समाप्त हो गई है। वर्षों से जमीन खाली पड़ी है, अब यहां पर माल ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट (गुड्स शेड यार्ड) का निर्माण कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रेलवे से गुड्स शेड निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार को रेलवे के अफसरों ने सर्वे के अंतिम दौर को भी पूरा कर लिया है। रेल अधिकारियों की मानें तो 50 करोड़ रुपए की की लागत से निर्माण होगा, इस्टीमेट के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया होगी। टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी।

ऐसा होगा शेड का स्वरूप
बता दें कि जो बर्न फैक्ट्री को दी गई जमीन के लीज खत्म होने के बाद अब अफसरों ने यहां पर विकास की संभावनाएं तलाशीं और यहां पर माल गोदाम बनाने के लिए पहल की है। यहां पर 4-5 मालगाडिय़ों के लिए रेलवे लाइनें डाली जाएंगी। बता दें कि इस बड़ी पहल के लिए 2022, 2023 में सर्वे हुआ था। अब 2024 में सर्वे पूरा होने के साथ ही निर्माण पर मुहर लग गई है।

दो दिन पहले सर्वे हुआ पूरा
रेल अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले याने की मंगलवार को ही शेड निर्माण के लिए सर्वे कार्य को पूरा किया गया। टीआरडी, सिग्नल, इंजीनियरिंग, स्टेशन प्रबंधक आदि की मौजूदगी में सर्वे हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार निर्णय लिया जा रहा है। अब इसके लिए प्रशासन से भी यातायात को लेकर चर्चा होगी।

यह हो रही थी समस्या
आपको बता दें कि निवार रेलवे स्टेशन में रैक प्वाइंट बनाया गया है, लेकिन यह बहुत छोड़ा है। इसमें एक मालगाड़ी तीन बार में भर पाती है। इस लाइन के बन जाने से एक साथ चार ट्रेनें यहां पर खड़ी हो पाएंगी और लोडिंग-अनलोडिंग का काम हो पाएगा। इसमें अनाज, परचून, खनिज सहित अन्य उपयोगी सामग्री का सुरक्षात्मक तरीके से परिवहन हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टे्रट के आगे से लेकर स्लीमनाबाद व निवार क्षेत्र में वेयर हाउसों की संख्या भी अधिक है, जिससे रैक प्वाइंट कारगर सिद्ध होगा।

खास-खास:

  • रैक सप्लाई की पार्टियों से संपर्क कर रिपोर्ट के अनुसार होगा निर्माण, यहां पर क्या-क्यां करना पड़ेगा यह देख रहा रेलवे।
  • फिलिंग कराई जाएगी, लाइन डाली जाएगी, पेड़ों को शिफ्टिंग या फिर कटाई के लिए निर्णय लिया जाएगा।
  • ओएचई लाइन, रेलवे लाइन, रेलवे फाटक का निर्माण कराया जाएगा, इसके अलावा नदी के किनारे दो से तीन पुल व पुलियों का निर्माण कराया जाएगा।
  • यहां पर ट्रैफिक मिलता है तो गुड्स शेड में मर्चेंट के लिए सुविधा विकसित की जाएगी, मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जाएंगी।
  • रैक प्वाइंट बनने से व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा, शासन-प्रशासन भी आसानी से कर पाएगा अनाज सप्लाई।

बर्न फैक्ट्री में यह होता था काम
जानकारी के अनुसार निवार में कई सालों तक बर्न फैक्ट्री संचालित हुई है, जिसमें सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला था। बर्न फैक्ट्री में चिनी मिट्टी के बर्तन बनते थे, इसके अलावा यहां पर फ्लाइएश के ब्रिक्स बनते थे। यह फैक्ट्री २००५ से बंद है। जमीन रेलवे को हैंडोवर कर दी गई है। इस जमीन का सदुपयोग करने यह योजना बनी है।

वर्जन
निवार में गुड्स शेड की स्वीकृति मिली है। उसके सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसका ५० करोड़ की लागत से निर्माण होगा, इस्टीमेट के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया होगी। इसके बन जाने से रेलवे को बड़ा फायदा तो होगा ही साथ ही कटनी में व्यवसाय भी बढ़ेगा। लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल जाएगी।
मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम रेल।