31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

मुबई में भारी बारिश: कटनी आकर वापस हुई महानगरी एक्सप्रेस, मझधार में फंसे यात्री, ये नौ ट्रेनें भी कर दी गई रद्द, देखें वीडियो

- मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा गई है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। - कटनी रेलवे स्टेशन में उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब ट्रेन को यहीं से रद्द करते हुए वापस भेजने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया। - महानगरी एक्सप्रेस के रद्द किए जाने से यात्री बीच मझधार में फंस गए हैं। ट्रेन क्रमांक 11094 वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी से कटनी तक पहुंचने के बाद रदद् कर दी गई। - कटनी में पहुंचने के बाद रेलवे द्वारा अचानक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है ट्रेन दो घंटे तक खड़ी रही।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 05, 2019

कटनी। मुंबई में हो रही भारी बारिश heavy rains in Mumbai के कारण ट्रेन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा गई है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कटनी रेलवे स्टेशन railway में उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब ट्रेन को यहीं से रद्द करते हुए वापस भेजने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया। महानगरी एक्सप्रेस के रद्द किए जाने से यात्री बीच मझधार में फंस गए हैं। ट्रेन क्रमांक 11094 वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी से कटनी तक पहुंचने के बाद रदद् कर दी गई। कटनी में पहुंचने के बाद रेलवे द्वारा अचानक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है ट्रेन दो घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों ने एलाउंसमेंट सुना कि अब यह ट्रेन आगे नहीं जाएगी ट्रेन रद्द किए जाने की खबर सुनते ही यात्रियों में हो-हल्ला की स्थिति निर्मित गई। हालांकि अलग-अलग बोगियों के सामने रेलवे अधिकारी यात्रियों को समझाइश देने का प्रयास करते रहे।

 

Railway: मंडल रेल प्रबंधक के ‘पत्र 370’ ने उड़ाई हजारों कर्मचारियों की नींद, 55 की उम्र 30 साल की नौकरी वाले ये हजारों कर्मचारी होंगे बाहर!

 

वापस भेजी गई ट्रेन, टिकट रिफंड
रेलवे द्वारा उद्घोषणा की गई कि मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जिन यात्रियों को मुंबई की यात्रा करना है वह इस ट्रेन से नहीं कर पाएंगे। यह ट्रेन कटनी स्टेशन से वापस वाराणसी भेजी जा रही है। जिन यात्रियों को वापस जाना है इस ट्रेन में वापस जा सकते हैं एवं जिन यात्रियों को टिकट रिफंड प्राप्त करना है वह रिफंड भी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई। यात्रियों ने कहा कि उन्हें जरूरी काम से मुंबई जाना था लेकिन ट्रेन रद्द होने के कारण वे मझधार में फंस गए हैं। यात्री यह भी मांग करते रहे कि इस ट्रेन को और आगे तक ले जाया जाए ताकि उनकी समस्या कुछ कम हो सके।

 

Railway: प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर का निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट में नहीं अटैच हो पाया आरए, बगैर निरीक्षण के लौटे

 

भारी बारिश के कारण नौ ट्रेनें रद्द
मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी होगी। जबलपुर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। वहीं सोमवार को ट्रेन क्रमांक 11093 महानगरी एक्सप्रेस, 12322 मेल, 15017 काशी एक्सप्रेस, सहित 12519, 12336, 11055, 11061 पवन एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 12141 रद्द कर दी गई है। स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने बताया कि 5 अगस्त को यह ट्रेनें कटनी नहीं आएंगी। भारी बारिश के कारण रद्द हुई हैं।

इनका कहना है
मुंबई में बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी मार्ग यथावत रहेगा। यात्री भी मौसम और हालातों की जानकारी लेकर आगे की यात्रा करें।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।