21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन एनर्जी: सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे प्रदेश के ये दो प्रमुख रेलवे स्टेशन, बचत व प्रदूषणमुक्त बिजली के लिए हो रही खास पहल

- रेलवे विभाग द्वारा अब बिजली की बचत के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। रेलवे ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने व प्लेटफॉर्म पर एलइडी लगाने की तैयारी की जा रहा है। - शीघ्र ही शहर के दोनों प्रमुख स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। कटनी जंक्शन व मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर बिजली बचत के लिए रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इससे रोज कई किलोवाट बिजली पैदा होगी। - प्लांट से रेलवे प्लेटफॉर्म, आरक्षण केंद्र, सभी ऑफिस, पार्सल ऑफिस सहित 10 से 15 कार्यालयों को बिजली मिलेगी। साथ ही हर साल लाखों रुपये की बचत भी होगी।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 26, 2019

कटनी. रेलवे विभाग railway द्वारा अब बिजली की बचत के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। रेलवे ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट solar power के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने व प्लेटफॉर्म पर एलइडी लगाने की तैयारी की जा रहा है। शीघ्र ही शहर के दोनों प्रमुख स्टेशन सौर ऊर्जा Green energy से जगमगाएंगे। कटनी जंक्शन व मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर बिजली बचत के लिए रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इससे रोज कई किलोवाट बिजली पैदा होगी। प्लांट से रेलवे प्लेटफॉर्म, आरक्षण केंद्र, सभी ऑफिस, पार्सल ऑफिस सहित 10 से 15 कार्यालयों को बिजली मिलेगी। साथ ही हर साल लाखों रुपये की बचत भी होगी। सोलर के जरिए पैदा होने वाली बिजली की सप्लाई से ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर योजना पर जोर दिया जाएगा। जल्द ही इसका काम शुरू होगा। इससे सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा और प्रदूषण मुक्त बिजली मिलेगी। खास बात यह है कि रेलवे को भारीभरकम बिल से मुक्ति भी मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इस प्रोजेक्ट से 30 से 35 प्रतिशत बिजली की बचत भी होगी।

adulteration News: मिलावट की आशंका पर गल्ला दुकान में पड़ा छापा, दो मिनट में मार्केट बंद कर भागे व्यापारी, देखें वीडियो

शेडों में लगेंगे सोलर पैनल
रेलवे स्टेशनों के शेडों में सोलर पैनल लगेंगे। ऑन ग्रेड सिस्टम के तहत एनर्जी तैयार की जाएगी। इसके लिए चेन्नई की कंपनी ने निरीक्षण कर शेड एरिया का नापजोख कर चुकी है। लाइट रहेगी तब भी बिजली सिस्टम देगा। इससे रेलवे का यह फायदा होगा कि रेलवे जो विद्युत विभाग से बिजली खरीदता है वह काफी महंगी पड़ती है। इससे काफी बचत होगी। इस सिस्म से लगभग साढ़े चार सौ कनेक्शन लगाए जाने की योजना है। बताया जा रहा है कि कंपनी से 25 साल के लिए अनुबंध होगा, जो बिजली बनाकर रेलवे को सप्लाई करेगी।

वसुधा में स्टूडेंट्स ने की ट्रेकिंग, वॉटर फॉल का उठाया लुत्फ, यूथ हॉस्टल का गैर ट्रेकिंग कैंपेन

यह होगा फायदा
- यह एक पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा का स्रोत्र हैं, सौर ऊर्जा उत्पन्न करने से जीवाश्म ईंधन की तरह बड़ी मात्रा में प्रदूषक सीओ-2 जारी नहीं होते।
- सौर ऊर्जा सिस्टम आसपास के पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोतों में से एनर्जी तैयार करता है।
- यह जगह भी काफी कम लेता है, सौर पैनल को प्लेटफॉर्मों के शेडों के फर स्थापित किया जा सकेगा।
- बिजली गुल होने की स्थिति में स्टेशनों में हो सकेगी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, अंधरे से मिलेगी मुक्ति।

इनका कहना है
शहर के दोनों प्रमुख स्टेशनों में सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया जाना है। टीम ने स्थान आदि का सर्वे किया है। शीघ्र ही ग्रीन एनर्जी की दिशा में पहल शुरू की जाएगी।
प्रसंन्न कुमार, एरिया मैनेजर।