script11 वर्षों बाद रेलवे में चुनाव: यूनियन के मान्यता के लिए 5700 कर्मचारी कर रहे मतदान | Railway union recognition election | Patrika News
कटनी

11 वर्षों बाद रेलवे में चुनाव: यूनियन के मान्यता के लिए 5700 कर्मचारी कर रहे मतदान

Railway union recognition election

कटनीDec 04, 2024 / 08:54 pm

balmeek pandey

Railway union recognition election

Railway union recognition election

आज और कल डाले जाएंगे वोट, सात कार्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्र, सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग

कटनी. रेलवे में कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधित्व को लेकर 11 साल से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। कौन सी यूनियन प्रतिनिधित्व करेगी इसका निर्णय सीक्रेट बैलेट वोट से चार और पांच दिसबर को होगा। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जिले में करीब 5700 व जोन में 19 हजार कर्मचारी-अधिकारी अपनी पसंदीदा यूनियन को चुन रहे हैं। यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है। रेल प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। रेलवे के कर्मचारियों में दिन भर यूनियन के मान्यता के चुनाव पर चर्चाएं होते रहीं।
जानकारी के अनुसार इसके पूर्व अप्रैल 2013 में चुनाव हुए थे। करीब 11 साल बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर सात मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें रेलवे इंस्टीट्यूट कटनी, टीआरडी ट्रेनिंग सेंटर कटनी, एरिया मैनेजर ऑफिस एनकेजे, रेलवे सामुदायिक भवन नकज, टीआरएस शेड, डीजल शेड व आरओएच शेड में केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक सीक्रेट बैलेट से वोटिंग हो रही है। चुनाव के लिए क्लास-2 के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह संगठन होंगे मैदान में

  • वेस्ट सेंट्रल रेलवे एपलाइज यूनियन
  • वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ
  • पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद
  • स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन
  • वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर यूनियन
यह है स्थिति
  • जोन में 19 हजार कर्मचारी करेंगे मतदान
  • जिले में 5700 कर्मचारी होंगे शामिल
  • 4 व 5 दिसंबर को होगा मतदान
  • पांच संगठन होंगे चुनाव में शामिल
  • जिले में बनाए गए है 7 मतदान केंद्र

ट्रेनें निरस्त: अधूरी पड़ी कटनी-बीना थर्ड लाइन, स्टेशन जोड़ रहे अफसर
सोशल मीडिया पर झोंकी ताकत
रेलव यूनियनों के नेताओं ने प्रचार समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर पूरी ताकत झोंक दी है। व्हाट्सएप गु्रप, फेस बुक इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफार्मों पर यूनियन के पदाधिकारी अपने अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न यूनियमों के पोस्टर लगाए गए हैं। फोटो और वीडियो शेयर करते हुए यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील रेल कर्मियों से कर रहे हैं।
एनआरआइएफ-एनएफआइआर- के बीच मुकाबला
चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय रेलवे की दो प्रमुख यूनियन एनएफआइआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन) व एआइआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन) और के बीच होगा। ये दोनों यूनियन लंबे समय से कर्मचारियों के मुद्दों पर काम कर रही हैं। इसके साथ पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन और बेस्ट सेंटर रेलवे वर्कर यूनियन भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं।
पहली बार पांच संगठन मैदान में
पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में प्रशासन ने पहली बार पांच यूनियनों को चुनाव के लिए क्लीरेंस दिया है। उनके बीच मुकाबला होगा कि कौन सी यूनियन रेलवे कर्मचारियों की सही आवाज बन पाएगी।

Hindi News / Katni / 11 वर्षों बाद रेलवे में चुनाव: यूनियन के मान्यता के लिए 5700 कर्मचारी कर रहे मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो