13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीएनआई-एनआई वर्क: 22 ट्रेनों को रेलवे ने किया निरस्त, ग्रेड सेपरेटर लाइनों से जुड़ेगा

एनकेजे यार्ड में मालगाडिय़ों का लोड होगा कम, बिलासपुर रेलखंड से आकर सीधे सिंगरौली रूट पर निकल जाएंगी ट्रेनें

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 11, 2025

Railways canceled 22 trains

Railways canceled 22 trains

कटनी. कटनी-बिलासपुर व सिंगरौली रेलखंड में स्थित एनकेजे यार्ड में अब जल्द ही मालगाड़ी ट्रेनों का दबाव कम होगा। यहां मालगाडिय़ों को खड़े करने व इंजन बदलने की समस्या से निजात मिलेगी। इससे यार्ड से निकलने वाली यात्री ट्रेनें अनावश्यक लेट नहीं होंगी। दरअसल, रेलवे द्वारा 20 से 25 मई तक कटनी-बिलासपुर रेलखंड के झलवारा स्टेशन में प्रीएनआई-एनआई वर्क कराया जाएगा। रेलवे द्वारा यहां बनाई गई कॉर्ड लाइन से झलवारा स्टेशन को जोड़ा जाएगा। यह कॉर्ड लाइन सिंगरौली रूट पर बने कटंगीखुर्द स्टेशन को जोड़ती है। झलवारा के कॉर्ड लाइन से जुडऩे के बाद बिलासपुर से सिंगरौली रूट की ओर जाने वाली ट्रेनों को एनकेजे यार्ड नहीं आना होगा। ये ट्रेनें कॉर्ड लाइन से होकर निकल सकेंगी।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को सिंगरौली रूट पर जाने के लिए पहले एनकेजे यार्ड पर आना होता है। यहां इंजन बदलने के बाद ही ट्रेनें इस रूट पर रवाना होती है। रेलवे ने अब सिंगरौली रूट पर कंटगीखुर्द स्टेशन व बिलासपुर रूट पर झलवारा स्टेशन को जोड़ते हुए कॉर्ड लाइन का निर्माण किया है। कंटगीखुर्द को इस लाइन से पहले ही जोड़ा जा चुका है तो वहीं अब झलवारा को भी जोड़ा जाएगा । इस कार्य के बाद ट्रेनों को एनकेजे यार्ड आने की जरूरत नहीं पड़ेगी वे सीधे इस रूट पर रवाना हो सकेंगी। इसके अलावा कटनी ग्रेड सेपरेटर को झलवारा, सिंगरौली और मुड़वारा स्टेशन जाने वाली लाइनों से जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह कोयला परिवहन का सबसे व्यस्ततम रूट है। प्रतिदिन आधा सैकड़ा से अधिक मालगाडिय़ा इस रूट पर दौड़ती हैं।

ग्रेड सेपरेटर सभी लाइनों से जुड़ेगा

प्रीएनआई-एनआई वर्क के दौरान झलवारा से मझगवां स्टेशन के बीच बनाए गए ग्रेड सेपरेटर से भी लाइनों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर को झलवारा से सिंगरौली और मुड़वारा स्टेशन जाने वाली लाइनों से कनेक्ट करेंगे, जिससे ट्रेनें सीधे ग्रेड सेपरेटर से निकल सकेंगी।

बोर्ड परिणाम: विद्यार्थियों ने लहराया परचम, कक्षा 10वीं में 81.13 व 12वीं में 82.4 फीसदी सफलता, देखें वीडियो

यह होगा फायदा

  • अप व डाउन में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन रूंपौद से थर्ड लाइन होकर झलवारा होम सिग्नल तक आ सकेंगी।
  • बिलासपुर और ङ्क्षसगरौली दोनों दिशाओं से एक साथ यातायात चल सकेगा।
  • सिंगरौली जाने वाली अप गाडिय़ां बिलासपुर दिशा से सीधे कॉर्ड लाइन होते हुए कंटगीखुर्द निकल जाएंगी।
  • सिंगरौली से आने वाली व बिलासपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां कंटगी खुर्द से होकर सीधे झलवारा की ओर निकल जाएगी, इनको एनकेजे यार्ड नहीं आना पड़ेगा।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 19, 21 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 20, 22 व 24 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 19 व 22 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 20 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 20 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 21 व 24 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस 20 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 21 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 22 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त रहेगी।

ये पेंसजर ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 20 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 20 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 20, 22 व 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 20, 22 व 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 19 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 20 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ड

प्रीएनआई-एनआई वर्क के दौरान 19 मई से 23 मई तक गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गौंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को डायवर्ड किया गया है। यह ट्रेन निर्धारित रूट की बजाय जबलपुर-नैनपुर होकर जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

कटनी

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग